{"_id":"6947042bc63e7aa24f08c940","slug":"fourth-accused-arrested-in-codeine-smuggling-case-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-167910-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कोडीन तस्करी में चौथा आरोपी धरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कोडीन तस्करी में चौथा आरोपी धरा
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। कोडीनयुक्त सिरप को लेकर पूरे प्रदेश में कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में बिजनौर पुलिस ने भी सिरप की तस्करी में चौथे आरोपी पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी शुक्रवार को ही जेल भेज दिए गए थे। नहटौर के गांव जरीफपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पुनीत का चालान करने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी पुनीत को जेल भेज दिया।
गाजियाबाद की कैडिज लाइफ साइंस कंपनी से लाइकेरेक्स-टी सिरप की आपूर्ति बिजनौर में भी होने पर औषधि निरीक्षक ने जांच के बाद शिव शक्ति बाला जी मेडिकोज से जुड़े अरुण कुमार निवासी मंगोलपुरा और साहित्य विहार निवासी शिवांशु सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले ऋषभ निवासी मंगोलपुरा का नाम भी प्रकाश में आया। पुलिस ने अरुण, शिवांशु और ऋषभ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को इस मामले में चौथी गिरफ्तारी हुई है। अप्रशिक्षित चिकित्सक भी रहा है दसवीं फेल पुनीत : पकड़ा गया आरोपी पुनीत कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी में अहम आरोपी रहा है। इसने नहटौर समेत बिजनौर के अलग अलग मेडिकल स्टोर पर सिरप की सप्लाई की। साथ ही जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में भी सिरप बेचा। पुनीत दसवीं फेल है। पहले एक चिकित्सक के पास रहकर उसने काम सीखा। इसके बाद उसने पाड़ला में मेकिडल स्टोर चलाया और प्रशिक्षित डाक्टर भी रहा। बाद में अपने गांव में मेडिकल स्टोर खोल लिया।
हालांकि 2016 में उसके मेडिकल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पाया और निरस्त हो गया। इसके बाद आरोपी फर्जी लाइसेंस पर ही मेडिकल अपने गांव में संचालित करता रहा।
Trending Videos
गाजियाबाद की कैडिज लाइफ साइंस कंपनी से लाइकेरेक्स-टी सिरप की आपूर्ति बिजनौर में भी होने पर औषधि निरीक्षक ने जांच के बाद शिव शक्ति बाला जी मेडिकोज से जुड़े अरुण कुमार निवासी मंगोलपुरा और साहित्य विहार निवासी शिवांशु सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले ऋषभ निवासी मंगोलपुरा का नाम भी प्रकाश में आया। पुलिस ने अरुण, शिवांशु और ऋषभ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को इस मामले में चौथी गिरफ्तारी हुई है। अप्रशिक्षित चिकित्सक भी रहा है दसवीं फेल पुनीत : पकड़ा गया आरोपी पुनीत कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी में अहम आरोपी रहा है। इसने नहटौर समेत बिजनौर के अलग अलग मेडिकल स्टोर पर सिरप की सप्लाई की। साथ ही जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में भी सिरप बेचा। पुनीत दसवीं फेल है। पहले एक चिकित्सक के पास रहकर उसने काम सीखा। इसके बाद उसने पाड़ला में मेकिडल स्टोर चलाया और प्रशिक्षित डाक्टर भी रहा। बाद में अपने गांव में मेडिकल स्टोर खोल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि 2016 में उसके मेडिकल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पाया और निरस्त हो गया। इसके बाद आरोपी फर्जी लाइसेंस पर ही मेडिकल अपने गांव में संचालित करता रहा।
