{"_id":"6927573f34f22e47ee0aeb2a","slug":"harvendra-had-killed-shivam-due-to-enmity-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-166047-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: हरवेंद्र ने रंजिशन की थी शिवम की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: हरवेंद्र ने रंजिशन की थी शिवम की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
धामपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव भटियाना खुशहालपुर निवासी 24 वर्षीय शिवम हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरवेंद्र उर्फ नन्हें को गिरफ्तार कर चालान किया है। हरवेंद्र उर्फ नन्हें ने रंजिशन बाइक से टक्कर मारकर शिवम की हत्या की थी। तहरीर में नामजद आरोपी की पत्नी और पिता जयपाल सिंह के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि 20 नवंबर की रात को गांव के 24 वर्षीय शिवम का शव गांव के एक रास्ते पर पड़ा मिला था, उसके सर और चेहरे पर चोट के निशान थे। मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट में रिपोर्ट में उसके सिर में चोट लगने के कारण मौत होना पुष्ट हुआ था।
इस मामले में मृतक शिवम की मां शीला देवी ने गांव के हरवेंद्र उर्फ नन्हे, हरर्वेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल के खिलाफ खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी हरवेंद्र को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान किया है। हरवेंद्र उर्फ नन्हें धामपुर के नगीना मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय में स्कूली बस चालक हैं। बकौल सीओ, मृतक शिवम नशे का आदी था। किसी बात को लेकर शिवम और हरवेंद्र में कहासुनी होने रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते जब शिवम गांव में एक फंक्शन से नशे की हालत में अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान हरवेंद्र ने बाइक से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौत हो गई।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। रिपोर्ट में नामजद अन्य आरोपी हरवेंद्र उर्फ नन्हें की पत्नी, उसके पिता जयपाल सिंह के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी।
Trending Videos
धामपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव भटियाना खुशहालपुर निवासी 24 वर्षीय शिवम हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरवेंद्र उर्फ नन्हें को गिरफ्तार कर चालान किया है। हरवेंद्र उर्फ नन्हें ने रंजिशन बाइक से टक्कर मारकर शिवम की हत्या की थी। तहरीर में नामजद आरोपी की पत्नी और पिता जयपाल सिंह के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि 20 नवंबर की रात को गांव के 24 वर्षीय शिवम का शव गांव के एक रास्ते पर पड़ा मिला था, उसके सर और चेहरे पर चोट के निशान थे। मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट में रिपोर्ट में उसके सिर में चोट लगने के कारण मौत होना पुष्ट हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में मृतक शिवम की मां शीला देवी ने गांव के हरवेंद्र उर्फ नन्हे, हरर्वेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल के खिलाफ खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी हरवेंद्र को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान किया है। हरवेंद्र उर्फ नन्हें धामपुर के नगीना मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय में स्कूली बस चालक हैं। बकौल सीओ, मृतक शिवम नशे का आदी था। किसी बात को लेकर शिवम और हरवेंद्र में कहासुनी होने रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते जब शिवम गांव में एक फंक्शन से नशे की हालत में अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान हरवेंद्र ने बाइक से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौत हो गई।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। रिपोर्ट में नामजद अन्य आरोपी हरवेंद्र उर्फ नन्हें की पत्नी, उसके पिता जयपाल सिंह के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी।