{"_id":"69275737484171d1b9038857","slug":"traffic-jam-on-the-ban-river-bridge-increases-problems-vehicles-queue-up-bijnor-news-c-27-1-bij1010-166003-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बान नदी पुल पर जाम से परेशानी बढ़ी, वाहनों की लगती है लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बान नदी पुल पर जाम से परेशानी बढ़ी, वाहनों की लगती है लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नूरपुर। नगर में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावय होती जा रही है। कस्बे के शिव मंदिर चौक से मुख्य बाजार के अलावा धामपुर चौक, चांदपुर तिराहे से लेकर बान नदी के पुल तक दिन भर में कई बार जाम की लंबी कतार देख राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
नूरपुर अमरोहा मार्ग पर बान नदी पर बना पुल संकरा होने के कारण सड़क के दोनों ओर लंबी लंबी कतारें लगने से घंटों तक इंतजार करना मजबूरी हो जाती है। गन्ने के सीजन में सड़कों पर बढ़ते वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या में बढ़ोतरी हो रही है।
हालांकि इस मार्ग पर नए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क के दोनों ओर की अप्रोच न बनने, सड़क किनारे विद्युत लाइन के िसफ्टिंग का काम पूरा न होने के कारण अभी आवागमन बंद होने की वजह से लंबा जाम लगा रहने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत पर भी समस्या हल नहीं की जा रही।
Trending Videos
नूरपुर। नगर में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावय होती जा रही है। कस्बे के शिव मंदिर चौक से मुख्य बाजार के अलावा धामपुर चौक, चांदपुर तिराहे से लेकर बान नदी के पुल तक दिन भर में कई बार जाम की लंबी कतार देख राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
नूरपुर अमरोहा मार्ग पर बान नदी पर बना पुल संकरा होने के कारण सड़क के दोनों ओर लंबी लंबी कतारें लगने से घंटों तक इंतजार करना मजबूरी हो जाती है। गन्ने के सीजन में सड़कों पर बढ़ते वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या में बढ़ोतरी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि इस मार्ग पर नए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क के दोनों ओर की अप्रोच न बनने, सड़क किनारे विद्युत लाइन के िसफ्टिंग का काम पूरा न होने के कारण अभी आवागमन बंद होने की वजह से लंबा जाम लगा रहने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत पर भी समस्या हल नहीं की जा रही।