{"_id":"692846b541d9346b4307b2e0","slug":"meerut-case-registered-against-shadab-jakati-who-said-how-much-is-a-10-rupee-biscuit-said-obscene-things-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' वाले शादाब जकाती पर केस दर्ज, बच्ची के सामने कही अश्लील बातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' वाले शादाब जकाती पर केस दर्ज, बच्ची के सामने कही अश्लील बातें
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:10 PM IST
सार
शादाब जकाती के गांव इंचौली के ही अनीस ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को वह वीडियो भी दिखाया, जिसमें वह छोटी बच्ची के सामने एक महिला से द्विअर्थी संवाद कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
विज्ञापन
वीडियो में शादाब जकाती।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी, डायलॉग से वायरल हुए मेरठ के इंचौली के रहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शादाब जकाती के खिलाफ इंचौली थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। उन पर वीडियो में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादाब एक बच्ची के सामने महिला से आपत्तिजनक बात कहते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया सहित उनके गांव इंचौली के लोग इस हरकत से नाराज हैं।
Trending Videos
कॉन्टेंट क्रिएटर शादाब जकाती उर्फ शादाब हसन हाल ही में अपने एक डायलॉग की वजह से सुर्खियों में आ गए। ज्यादा वायरल तब हो गए, जब पंजाबी सिंगर बादशाह को '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी ' डायलॉग बोलते हुए सुना गया। शादाब सोशल मीडिया पर रातोंरात खूब वायरल हो गए। काम इतना बढ़ा कि मेरठ के प्रतिष्ठानों सहित कई कंपनियों ने वीडियो के माध्यम से शादाब से विज्ञापन कराए। कई प्रसिद्ध यूट्यूबर्स ने उनके साथ काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परंतु, अब वह विवादों में है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाया। इसमें वह एक बच्ची के सामने महिलाओं से अश्लील बाते करते दिखे। जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। एक्स से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम तक सभी जगह लोग उनके खिलाफ दिख रहे हैं। एक एक्स (ट्विटर) हैंडल से वासुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा - शादाब जकाती ने जो इज्ज़त कमाई थी, वो पल भर में गवा दी। उनकी रील की वजह से सोशल मीडिया में शादाब की किरकिरी हो रही है।
ये भी देखें...
Meerut: कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित और दीपक गिरी पर एक और रिपोर्ट, स्टांप पेपर पर फर्जी साइन कराने का आरोप
ये भी देखें...
Meerut: कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित और दीपक गिरी पर एक और रिपोर्ट, स्टांप पेपर पर फर्जी साइन कराने का आरोप
वहीं, शादाब के गांव इंचौली निवासी असलम, मोहसिन, सरफराज, अनीस सहित काफी लोग इस रील को समाज के लिए हितकर नहीं बता रहे हैं। वहीं, इस मामले में भाजपा नेता राहुल ठाकुर सहित कई लोगों ने शिकायत की थी। इंचौली निवासी अनीस की तहरीर पर इंचौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कॉमेडी वीडियो से फेमस हुए शादाब
मूल रूप से मवाना रोड इंचौली गांव निवासी शादाब जकाती उर्फ शादाब हसन की डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग को लोग पसंद करते हैं। पहले वह गांव में और आसपास वीडियो बनाते थे। वायरल हुए तो बड़े यूट्यूबर्स, कंपनी के साथ मुंबई और विदेशों में जाकर वीडियो बनाने लगे हैं।
मूल रूप से मवाना रोड इंचौली गांव निवासी शादाब जकाती उर्फ शादाब हसन की डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग को लोग पसंद करते हैं। पहले वह गांव में और आसपास वीडियो बनाते थे। वायरल हुए तो बड़े यूट्यूबर्स, कंपनी के साथ मुंबई और विदेशों में जाकर वीडियो बनाने लगे हैं।
शादाब जकाती बोले, किसी को गलत लगा तो उसके लिए सॉरी
मुकदमा दर्ज होने के बाद शादाब जकाती ने मीडिया के सामने माफी मांगी। शादाब ने कहा कि जिस वीडियो में उनके ऊपर अभद्रता का आरोप लगा है, उन्होंने उस वीडियो में कुछ गलत नहीं बोला है। यदि इस वीडियो से किसी को बुरा लगा हो तो वो उसके लिए सॉरी बोलते हैं। उन्होंने उक्त वीडियो भी डिलीट कर दिया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद शादाब जकाती ने मीडिया के सामने माफी मांगी। शादाब ने कहा कि जिस वीडियो में उनके ऊपर अभद्रता का आरोप लगा है, उन्होंने उस वीडियो में कुछ गलत नहीं बोला है। यदि इस वीडियो से किसी को बुरा लगा हो तो वो उसके लिए सॉरी बोलते हैं। उन्होंने उक्त वीडियो भी डिलीट कर दिया है।