मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की भगवतपुरा कॉलोनी में बुधवार रात दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मकान बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक 36 वर्षीय सचिन वर्मा सराफा कारीगर था। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ कुक्की को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है।
भाई की हत्या: मकान का विवाद था, पत्नी ने फोन करके घर बुलाया पति, देवर ने कहासुनी में घोंप दिया चाकू
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मकान बंटवारे के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जहां छोटे भाई दीपक ने बड़े भाई सचिन वर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी। घायल सचिन ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद बढ़ा, कहासुनी से हत्या तक पहुंचा मामला
पत्नी शिवानी की ओर से दर्ज FIR के अनुसार, सचिन और दीपक के बीच मकान को लेकर पिछले पांच वर्षों से विवाद चल रहा था। बुधवार रात करीब 8 बजे दीपक बातचीत के बहाने भाई के पास आया। दोनों में कहासुनी बढ़ी और आरोप है कि दीपक ने सब्जी काटने वाले चाकू से सचिन की जांघ पर वार कर दिया। मुख्य नस कटने से सचिन वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
परिजन उसे गंभीर हालत में KMC अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज्यादा रक्तस्राव के कारण सचिन ने दम तोड़ दिया।
पांच साल पुराना मकान विवाद, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
परिवार में तीन भाई दिग्विजय, सचिन और दीपक पैतृक मकान को लेकर समय-समय पर भिड़ते रहे थे। दीपक अपना हिस्सा बेचने की जिद कर रहा था, जबकि बड़ा भाई दिग्विजय अपने परिवार के साथ आगे दूसरे मकान में रहता है।
30 नवंबर को दिग्विजय के बेटे मयंक वर्मा की शादी है। तैयारियां चल रही थीं, लेकिन सचिन की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। सचिन के तीन बच्चे वासु(13), कीर्ति(11) और हन्नू(3) अपने पिता की मौत से बेसहारा हो गए।
पत्नी ने फोन करके पति को बुलाया था घर
जांच पड़ताल में सामने आया कि दीपक की पत्नी के कहने पर शिवानी ने पति को फोन करके घर बुलाया था लेकिन उसे क्या खबर थी उसकी ये कॉल उसके पति की जिंदगी का काल साबित होगी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना और थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद किया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की। केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।