{"_id":"6928129a41d9346b4307b28f","slug":"delhi-man-shoots-wife-dead-dumps-body-in-baghpat-forest-husband-arrested-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Murder News: दिल्ली में पत्नी की गोली मारकर हत्या, बागपत के जंगल में फेंका शव, पति फैसल गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder News: दिल्ली में पत्नी की गोली मारकर हत्या, बागपत के जंगल में फेंका शव, पति फैसल गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:28 PM IST
सार
दिल्ली के चांदबाग में फैसल खान ने क्लब विवाद के बाद पत्नी तायबा की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को बागपत के सरूरपुर कलां जंगल में फेंक दिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शव बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
तायबा का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के चांदबाग निवासी तायबा की हत्या के मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। क्लब जाने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आरोपी पति फैसल खान ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को बागपत के सरूरपुर कलां गांव के जंगल में फेंक दिया। दिल्ली के दयालपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: UP News Today Live: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 27 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या के बाद जंगल में फेंका था शव
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात फैसल ने कार में तायबा को गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली। घटना के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बागपत लेजाकर सरूरपुर कलां के जंगल में फेंक दिया। शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और फैसल से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस टीम ने जंगल से शव बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात फैसल ने कार में तायबा को गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली। घटना के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बागपत लेजाकर सरूरपुर कलां के जंगल में फेंक दिया। शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और फैसल से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस टीम ने जंगल से शव बरामद कर लिया।
क्लब जाने को लेकर चलता था विवाद, दूसरी शादी की भी पुष्टि
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक फैसल पहले से शादीशुदा था। क्लब में आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात तायबा से हुई, जिसके बाद उसने उससे दूसरा निकाह कर लिया। कुछ समय से दोनों के बीच क्लब जाने को लेकर विवाद बढ़ रहा था, जो आखिरकार हत्या तक पहुंच गया। पुलिस ने फैसल को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक फैसल पहले से शादीशुदा था। क्लब में आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात तायबा से हुई, जिसके बाद उसने उससे दूसरा निकाह कर लिया। कुछ समय से दोनों के बीच क्लब जाने को लेकर विवाद बढ़ रहा था, जो आखिरकार हत्या तक पहुंच गया। पुलिस ने फैसल को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।