Meerut: भावनपुर के औरंगाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक! खेलते तीन मासूमों को नोंच डाला, गांव में दहशत
मेरठ के औरंगाबाद गांव में आवारा कुत्तों ने खेल रहे तीन बच्चों पर लगातार दो दिनों में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बड़ी मुश्किल से बचाया। परिजनों ने तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
विस्तार
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि दो दिनों में तीन मासूमों को गंभीर चोटें आई हैं। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे घर के बाहर खेल रही सादिक (4 वर्ष) और नाजिया (3 वर्ष) खेलते-खेलते ईदगाह के पास पहुंच गईं। तभी वहां मौजूद एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चियों को देखते ही हमला कर दिया।
कुत्तों ने बच्चियों के चेहरे, सिर और हाथ पर गंभीर रूप से काट लिया। बच्चियों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लाठी-डंडों से कुत्तों को खदेड़कर दोनों को बमुश्किल बचाया। परिजनों ने तत्काल बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: भाई की हत्या: मकान का विवाद था, पत्नी ने फोन करके घर बुलाया पति, देवर ने कहासुनी में घोंप दिया चाकू
अगले ही दिन तीसरे बच्चे पर हमला
घटना का खौफ अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि गुरुवार सुबह तीन वर्षीय अलीशान पुत्र फैजान भी आवारा कुत्तों का शिकार बन गया। वह पास की दुकान पर जा रहा था तभी कुत्तों ने उसके सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे भी जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
गांव में दहशत, लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से आवारा कुत्तों का झुंड सक्रिय है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। बच्चों के लगातार घायल होने से गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़कर गांव को इस आतंक से राहत दिलाई जाए।