{"_id":"691b15d9358b462dfd087749","slug":"murder-in-bijnor-in-the-desire-to-get-his-daughter-in-law-the-father-became-an-executioner-killed-his-son-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Murder In Bijnor: पुत्रवधू को पाने की चाहत में पिता बना जल्लाद, सगे बेटे को फावड़े से काट डाला, गोली भी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder In Bijnor: पुत्रवधू को पाने की चाहत में पिता बना जल्लाद, सगे बेटे को फावड़े से काट डाला, गोली भी मारी
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 17 Nov 2025 06:05 PM IST
सार
Bijnor News: गांव तिसोतरा के जंगल में 15 नवंबर को सौरभ का शव पड़ा मिला था। पिता सुभाष ने कहा था कि तेंदुए ने मार डाला। पुलिस ने अंतिम संस्कार रोककर शव का पोस्टमार्टम कराया तो मामला खुल गया। सुभाष की अपने बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी।
विज्ञापन
बेटे की हत्या का आरोपी सुभाष।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गांव तिसोतरा में सौरभ की हत्या उसके ही पिता सुभाष ने फावड़े से काटकर की थी। सुभाष अपनी पुत्रवधू पर बुरी नजर रखता था। इसका विरोध करने पर उसने अपने सगे बेटे को मार डाला। सुभाष को लगता था कि वह अपने पुत्र की हत्या कर देगा, तो पुत्रवधू को पा लेगा। वहीं सौरभ की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
नांगलसोती के गांव तिसोतरा में सुभाष तोमर के खेत से 15 नवंबर को उसके 30 वर्षीय पुत्र सौरभ तोमर का शव मिला था। सौरभ 12 नवंबर से लापता था। गुलदार के हमले से सौरभ की मौत होने का शोर मचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही सौरभ हत्याकांड का खुलासा कर पिता सुभाष तोमर को गिरफ्तार कर लिया। सुभाष तोमर में पुत्र की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुभाष की पुत्रवधू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह छह साल पहले हुआ था, लेकिन कोई संतान नहीं हुई। ससुर सुभाष तोमर उस पर बुरी नजर रखता था। उसके पति सौरभ को इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध जताया। ससुर नहीं माना, तो इसे लेकर घर में विवाद रहने लगा। इस कारण सुभाष ने अपने ही पुत्र सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। वह 12 नवंबर को बेटे को खेत पर गया और उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तमंचा और फावड़ा बरामद कर लिया है।
पहले चलाई गोली फिर फावड़े से किया वार
सुभाष तोमर ने अपने पुत्र सौरभ को खेत पर ले जाकर गोली मारी। फायर मिस हो गया, तो उस पर फावड़े से हमला कर दिया। वह पापा-पापा चिल्लाता रहा, मगर सुभाष का दिल नहीं पसीजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान आए हैं।
ये भी देखें...
UP: नंदकिशोर गुर्जर बोले- गोवंश काटने वाले की काट दो गर्दन, लखनऊ में किसी की हैसियत नहीं, जो मेरी बात काट दे
सुभाष तोमर ने अपने पुत्र सौरभ को खेत पर ले जाकर गोली मारी। फायर मिस हो गया, तो उस पर फावड़े से हमला कर दिया। वह पापा-पापा चिल्लाता रहा, मगर सुभाष का दिल नहीं पसीजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान आए हैं।
ये भी देखें...
UP: नंदकिशोर गुर्जर बोले- गोवंश काटने वाले की काट दो गर्दन, लखनऊ में किसी की हैसियत नहीं, जो मेरी बात काट दे
आनन-फानन में करना चाहता था पुत्र का अंतिम संस्कार
हत्यारोपी पिता पुलिस को सूचना दिए बिना ही पुत्र सौरभ का शव घर ले गया था। वह जल्द से जल्द शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सौरभ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्यारोपी पिता पुलिस को सूचना दिए बिना ही पुत्र सौरभ का शव घर ले गया था। वह जल्द से जल्द शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सौरभ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये बोले सीओ
पुत्र की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुत्रवधू की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
- नितेश प्रताप सिंह, सीओ।
पुत्र की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुत्रवधू की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
- नितेश प्रताप सिंह, सीओ।