सब्सक्राइब करें

मुजफ्फरनगर में सर्वखाप पंचायत: एकसुर में बोले थांबेदार, कतई स्वीकार नहीं लिव इन रिलेशनशिप, नशे पर कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Mon, 17 Nov 2025 10:25 AM IST
सार

सोरम गांव में तीन दिवसीय सर्वखाप पंचायत का शुभारंभ स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी ने किया। चौधरियों ने बिखरते घर, टूटते परिवार और मोबाइल पीढ़ी के भविष्य पर चिंता जताई। दहेज प्रथा और मृत्युभोज का विरोध किया। 

विज्ञापन
Sarvakhap Panchayat in Muzaffarnagar: Thambedar said in Eksur, will never accept live-in relationship
सोरम गांव में आयोजित महापंचायत में उपस्थित खापों के थांबेदार। - फोटो : अमर उजाला
सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत सोरम के मंच से पहले दिन खाप चौधरियों, थांबेदारों और विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक कुरीतियों पर हल्ला बोला। हरियाणा से आए चौधरियों ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। नशा, दहेज प्रथा और मृत्युभोज पर चिंता जताई गई। नई पीढ़ी में मोबाइल के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताई गई।

 
Trending Videos
Sarvakhap Panchayat in Muzaffarnagar: Thambedar said in Eksur, will never accept live-in relationship
सोरम में खाप महापंचायत। - फोटो : अमर उजाला
शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ महापंचायत का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खापों के गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वखापों के सभी चौधरी और थांबेदारों को आपसी भेदभाव भुलाकर एक और नेक होना चाहिए, यह समय की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sarvakhap Panchayat in Muzaffarnagar: Thambedar said in Eksur, will never accept live-in relationship
महापंचायत में शामिल होने आए चौधरी। - फोटो : अमर उजाला
ब्राह्मण समाज गठवाला खाप के बाबा सतेंद्र शर्मा, अहलावत खाप से चौधरी गजेंद्र अहलावत, सोनीपत जटवाड़ा से अशोक खत्री, मुरादाबाद से देवेंद्र सिंह जटराणा, घनघस खाप चौधरी सुखपाल सिंह, संयुक्त गुर्जर परिसंघ मेरठ के अध्यक्ष भोपाल सिंह, सतरोल खाप के फूल कुमार पेटवाड़ समेत अन्य सामाजिक लोगों और खाप चौधरियों ने मंथन किया। अध्यक्षता चौधरी हुकुम सिंह और संचालन श्री शुकदेव आश्रम ट्रस्टी ओमदत्त आर्य देव ने किया।
 
Sarvakhap Panchayat in Muzaffarnagar: Thambedar said in Eksur, will never accept live-in relationship
मंच पर मौजूद थांबेदार। - फोटो : अमर उजाला
सर्वखाप सर्वजातीय पंचायत : पहले दिन मंथन के मोती
- रात में शादी की रस्म 12 बजे के बाद नहीं होनी चाहिए।
- बेटियों की शिक्षा के लिए कन्या स्कूल-कॉलेज खोले जाएं।
- कन्या भ्रूण हत्या पर सर्वसमाज को एकजुट होना पड़ेगा।
- दहेज प्रथा, मृत्यु भोज के खात्मे के संकल्प का आह्वान किया।
- लिव इन रिलेशनशिप को समाज में नहीं दी जाए मंजूरी।
- परिवार में एक से अधिक बच्चे पर भी समाज करे चिंतन।
 
विज्ञापन
Sarvakhap Panchayat in Muzaffarnagar: Thambedar said in Eksur, will never accept live-in relationship
महापंचायत में शामिल होने जाती महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
- नशे से राजस्व बढ़ता है लेकिन पीढ़ियां बिगड़ रही है।
- मोबाइल से बिखरे परिवार- संस्कार, नियंत्रण वक्त की जरूरत।
- महापुरुषों की जीवनी बच्चों को पढ़ाने पर जोर।
- स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रभक्ति का पाठ बच्चों को पढ़ाना जरूरी।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed