{"_id":"691ac48a30dafe59d40b9a3b","slug":"baghpat-tragic-accident-in-chaprauli-youth-riding-a-bike-died-after-being-crushed-by-a-tractor-trolley-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: छपरौली में दर्दनाक हादसा, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: छपरौली में दर्दनाक हादसा, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:15 PM IST
सार
सिनौली निवासी राजकुमार जॉब से अपने घर लौट रहा था। सिनौली में टावर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
राजकुमार की फाइल फोटो और गमजदा परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव में रविवार देर शाम एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसे रेत से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया।
Trending Videos
रविवार शाम सिनौली निवासी राजकुमार अपनी बाइक से बड़ौत से लौट रहा था। जब वह सिनौली गांव में टावर के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और उसने राजकुमार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजकुमार को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन सतीश और श्यामू ने बताया कि राजकुमार पेटीएम कंपनी में कार्यरत था और वह रविवार को अपने काम से लौट रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली की तेज गति और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
छपरौली थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।