{"_id":"6919b5143f231490e206b881","slug":"man-gets-the-fruits-according-to-his-deeds-arya-bhushan-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-141941-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनुष्य को कर्म के अनुसार मिलता है फल : आर्य भूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनुष्य को कर्म के अनुसार मिलता है फल : आर्य भूषण
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-दो
संवाद न्यूज एजेंसी
अग्रवाल मंडी टटीरी। कस्बे के आर्य समाज भवन में योग कक्षा के दौरान यज्ञ किया गया। यज्ञ में लोगों ने आहुति देकर सुख-शांति की कामना की। मनोज कुमार सभासद ने विधि विधान से यज्ञ कराया तो यजमान राकेश आर्य रहे।
आर्य भूषण ने बताया कि भगवान कण-कण में विद्यमान है और हमारे प्रत्येक कर्म को देख रहे हैं। हमारे कर्म के अनुसार ही परमात्मा प्रत्येक जीव को फल देते हैं। कविता आर्य व रामपाल आर्य ने भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद राकेश आर्य, प्रमोद आर्य, प्रधान सतीश आर्य व रवि आर्य ने लोगों को योगाभ्यास कराया और योग का महत्व बताया। इस दौरान प्रधान सतीश आर्य, सुरेश जिंदल, रवि आर्य, शशि आर्य, गिरवर सिंह, संजय आर्य, आदित्य जिंदल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अग्रवाल मंडी टटीरी। कस्बे के आर्य समाज भवन में योग कक्षा के दौरान यज्ञ किया गया। यज्ञ में लोगों ने आहुति देकर सुख-शांति की कामना की। मनोज कुमार सभासद ने विधि विधान से यज्ञ कराया तो यजमान राकेश आर्य रहे।
आर्य भूषण ने बताया कि भगवान कण-कण में विद्यमान है और हमारे प्रत्येक कर्म को देख रहे हैं। हमारे कर्म के अनुसार ही परमात्मा प्रत्येक जीव को फल देते हैं। कविता आर्य व रामपाल आर्य ने भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद राकेश आर्य, प्रमोद आर्य, प्रधान सतीश आर्य व रवि आर्य ने लोगों को योगाभ्यास कराया और योग का महत्व बताया। इस दौरान प्रधान सतीश आर्य, सुरेश जिंदल, रवि आर्य, शशि आर्य, गिरवर सिंह, संजय आर्य, आदित्य जिंदल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन