{"_id":"69149534af6fe653770ef506","slug":"up-delhi-blasts-may-be-linked-to-saharanpur-links-are-being-connected-like-this-2025-11-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: सहारनपुर से जुड़े हो सकते हैं दिल्ली धमाके के तार, पहले डॉ. अदील, मुजम्मिल फिर डॉ. परवेज; जुड़ रही कड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सहारनपुर से जुड़े हो सकते हैं दिल्ली धमाके के तार, पहले डॉ. अदील, मुजम्मिल फिर डॉ. परवेज; जुड़ रही कड़ियां
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 13 Nov 2025 04:34 PM IST
सार
Saharanpur News: सहारनपुर से पहले डॉ. अदील और फिर डॉ. मुजम्मिल को पकड़ा गया। उसके बाद दिल्ली में ब्लास्ट हो गया। जिस कार में धमाका हुआ, वह डॉ. परवेज के नाम निकली, जो जिले में ही देहरादून चौक पर क्लीनिक चलाता था।
विज्ञापन
पकड़ा गया डा. अदील और फेमस अस्पताल में जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद डॉ. परवेज अहमद अंसारी का यहां से कनेक्शन मिलने के बाद एक बार फिर से सहारनपुर सुर्खियों में आ गया है। जिस तरीके से सहारनपुर को लेकर कड़ियां जुड़ रहीं हैं, यह महज एक इत्तेफाक तो नहीं हो सकता। आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली धमाके के तार सहारनपुर से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसी ने सहारनपुर में डेरा डाल रखा है।
Trending Videos
डॉ. शाहीन और उसका भाई डॉ. परवेज।
- फोटो : स्रोत - एटीएस।
दरअसल, 6 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फेमस अस्पताल के डॉ. आदिल को गिरफ्तार किया था। जिस समय आदिल को पकड़ा गया था तो सामान्य लग रहा था, लेकिन अब जैसे-जैसे आदिल के खतरनाक मंसूबे सामने आ रहे हैं, वे चौकाने वाले हैं।
आदिल से पूछताछ के बाद फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल अहमद की गिरफ्तारी और वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद होना। इसके बाद दिल्ली में विस्फोट होना और अब लखनऊ के डॉ. परवेज अहमद का भी सहारनपुर से कनेक्शन पाया गया।
आदिल से पूछताछ के बाद फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल अहमद की गिरफ्तारी और वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद होना। इसके बाद दिल्ली में विस्फोट होना और अब लखनऊ के डॉ. परवेज अहमद का भी सहारनपुर से कनेक्शन पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली धमाका
- फोटो : अमर उजाला
डॉ. परवेज लखनऊ में पकड़ी गई डॉ. शाहीन का भाई है, जो 2021 में देहरादून चौक पर क्लीनिक चलाता था। इन चारों घटनाक्रम को जोड़ें तो केंद्र बिंदु सहारनपुर ही है। ऐसे में खुफिया एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। बुधवार को देहरादून चौक पर टीम पहुंची और आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी।
दिल्ली में धमाके का मुख्य आरोपी डॉ. उमर।
- फोटो : अमर उजाला
सनी भी जांच के दायरे में, होगी पूछताछ
इस पूरे घटनाक्रम में यह भी सामने आया कि 2021 में जिस समय यहां पर डॉ. परवेज क्लीनिक चलाता था, उस समय सनी नाम का युवक उसके पास काम करता था। सनी ही वह बिचौलिया था, जिसके माध्यम से 2021 में डॉ. परवेज ने चकदेवली निवासी शोएब से ऑल्टो कार खरीदी थी। यह कार लखनऊ में एटीएस की कार्रवाई के दौरान डॉ. परवेज के घर से बरामद हुई है।
कार बेचने वाले शोएब का कहना है कि उसे रुपयों की जरूरत थी। वह डॉ. परवेज को नहीं जानता था। सनी के माध्यम से उसी समय मुलाकात हुई थी। इसके बाद न सनी से मुलाकात है और न ही डॉ. परवेज से। ऐसे में अब खुफिया एजेंसी सनी को भी जांच के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है, जिससे पता चल सके कि डॉ. परवेज के यहां पर कौन-कौन लोग संपर्क में थे। फिलहाल सनी का पता किया जा रहा है कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है।
इस पूरे घटनाक्रम में यह भी सामने आया कि 2021 में जिस समय यहां पर डॉ. परवेज क्लीनिक चलाता था, उस समय सनी नाम का युवक उसके पास काम करता था। सनी ही वह बिचौलिया था, जिसके माध्यम से 2021 में डॉ. परवेज ने चकदेवली निवासी शोएब से ऑल्टो कार खरीदी थी। यह कार लखनऊ में एटीएस की कार्रवाई के दौरान डॉ. परवेज के घर से बरामद हुई है।
कार बेचने वाले शोएब का कहना है कि उसे रुपयों की जरूरत थी। वह डॉ. परवेज को नहीं जानता था। सनी के माध्यम से उसी समय मुलाकात हुई थी। इसके बाद न सनी से मुलाकात है और न ही डॉ. परवेज से। ऐसे में अब खुफिया एजेंसी सनी को भी जांच के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है, जिससे पता चल सके कि डॉ. परवेज के यहां पर कौन-कौन लोग संपर्क में थे। फिलहाल सनी का पता किया जा रहा है कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है।
विज्ञापन
दिल्ली धमाका
- फोटो : अमर उजाला
पहले डॉ. परवेज सहारनपुर आया, फिर अदील
सहारनपुर से डॉ. परवेज का नाम जुड़ने के बाद खुफिया एजेंसी इस बिंदु पर भी जांच कर रही हैं कि कहीं डॉ. आदिल को यहां प्लांट करने वाला डॉ. परवेज तो नहीं है। 2021 तक डॉ. परवेज यहां पर रहा। इसके बाद अचानक क्लीनिक बंद कर दिया। 2024 में डॉ. अदील की सहारनपुर में एंट्री होती है, जो अब फेमस अस्पताल में काम कर रहा था।
सहारनपुर से डॉ. परवेज का नाम जुड़ने के बाद खुफिया एजेंसी इस बिंदु पर भी जांच कर रही हैं कि कहीं डॉ. आदिल को यहां प्लांट करने वाला डॉ. परवेज तो नहीं है। 2021 तक डॉ. परवेज यहां पर रहा। इसके बाद अचानक क्लीनिक बंद कर दिया। 2024 में डॉ. अदील की सहारनपुर में एंट्री होती है, जो अब फेमस अस्पताल में काम कर रहा था।
