{"_id":"6973042c39984591fc06fc48","slug":"weather-today-weather-changed-on-vasant-panchami-cold-increased-due-to-rain-in-meerut-shamli-saharanpur-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: शुक्रवार को तड़के से ही बारिश होने लगी थी, जोकि कि लगातार जारी है। रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरगर, शामली, बिजनौर, बागपत में मौसम बदल गया है और ठंड बढ़ गई है। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
शामली में सुबह के समय बारिश। बादलों से छाया अंधेरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिछले चार दिन से राहत दे रहा मौसम वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश और तेज हवा के चलते दिनभर ठंडक का अहसास बना रहा।
Trending Videos
बागपत में बारिश।
- फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार को आंधी की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने वातावरण में नमी बढ़ा दी, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। खासकर सुबह और शाम के समय ठंड में इजाफा होगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में यह बदलाव आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर में रोड पर भरा बारिश का पानी।
- फोटो : अमर उजाला
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एम शमीम का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। इस दौरान बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। तापमान में गिरावट के चलते एक बार फिर गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है।
मेरठ में बारिश के बीच उड़ती पतंग।
- फोटो : अमर उजाला
किसानों के लिए यह बारिश फसलों के लिहाज से फायदेमंद मानी जा रही है, जबकि अचानक बदले मौसम के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड और तेज हवाओं को देखते हुए सावधानी बरतें तथा घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें।
बागपत: बारिश के साथ तेज हवा चलने से सर्दी बढ़ी
बागपत बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई। मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बागपत बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई। मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सहारनपुर: बारिश में बढ़ाई ठंडक, तापमान में गिरावट
चार दिन की खिली धूप के बाद शुक्रवार को बारिश के कारण मौसम फिर से सर्द हो गया। तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रही। हालांकि मौसम विभाग में दस दिन पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था। 23 जनवरी को बारिश होने की 100 फीसदी संभावना जताई गई थी और हुआ भी वही। बृहस्पतिवार की धूप थी, लेकिन शाम की हल्के बादल निकल आए थे। शुक्रवार की जब लोग लगे तो बूंदाबांदी होती नजर आई। दिनभर काली घटाएं छाई रही और बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग ने शनिवार की मौसम खुलने की उम्मीद जताई है।
चार दिन की खिली धूप के बाद शुक्रवार को बारिश के कारण मौसम फिर से सर्द हो गया। तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रही। हालांकि मौसम विभाग में दस दिन पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था। 23 जनवरी को बारिश होने की 100 फीसदी संभावना जताई गई थी और हुआ भी वही। बृहस्पतिवार की धूप थी, लेकिन शाम की हल्के बादल निकल आए थे। शुक्रवार की जब लोग लगे तो बूंदाबांदी होती नजर आई। दिनभर काली घटाएं छाई रही और बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग ने शनिवार की मौसम खुलने की उम्मीद जताई है।
मुजफ्फरनगर: तेज बारिश से फिर बढ़ी ठंड
जिले में तेज बारिश ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से निकल रही तेज धूप ने जहां कड़ाके की ठंड से राहत दी थी, वहीं शुक्रवार को तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। बारिश से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई और वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। दुकानदारों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। भोपा, जानसठ, पुरकाजी, रोहाना और मीरापुर में तेज बारिश हुई।
जिले में तेज बारिश ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से निकल रही तेज धूप ने जहां कड़ाके की ठंड से राहत दी थी, वहीं शुक्रवार को तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। बारिश से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई और वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। दुकानदारों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। भोपा, जानसठ, पुरकाजी, रोहाना और मीरापुर में तेज बारिश हुई।
