{"_id":"691a2029993c8a167706fccd","slug":"the-boom-of-the-railway-gate-broke-and-the-gate-remained-closed-for-41-minutes-bijnor-news-c-27-1-bij1007-165335-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: रेलवे फाटक का बूम टूटा 41 मिनट बंद रहा फाटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: रेलवे फाटक का बूम टूटा 41 मिनट बंद रहा फाटक
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
स्योहारा में रेलवे फाटक का बूम टूटने से लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
स्योहारा। रविवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे स्योहारा–नूरपुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर एक वाहन की टक्कर से बूम टूट गया। इसके चलते करीब 41 मिनट तक फाटक बंद रहने से भीषण जाम की स्थिति बन गई। जाम में एंबुलेंस तक फंस गई।
बूम टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और बूम की मरम्मत शुरू कर दी। रेलवे फाटक दोपहर 4:49 बजे बंद हुआ, जबकि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यह करीब 5:30 बजे खुल सका। इस दौरान करीब 41 मिनट तक फाटक बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बढ़ते जाम लोग परेशान रहे। एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई।
स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि फाटक पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके।
Trending Videos
बूम टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और बूम की मरम्मत शुरू कर दी। रेलवे फाटक दोपहर 4:49 बजे बंद हुआ, जबकि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यह करीब 5:30 बजे खुल सका। इस दौरान करीब 41 मिनट तक फाटक बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बढ़ते जाम लोग परेशान रहे। एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि फाटक पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके।