Bijnor: बेटी की शादी के बीच घर से 18 लाख के जेवर चोरी, बुंदकी तिराहा पर मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
नगीना में बेटी की शादी के दौरान व्यापारी के घर से करीब 18 लाख रुपये के सोने के जेवर और 70 हजार नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़े जाने और चोरी का सामान बरामद होने का दावा किया है।
विस्तार
बिजनौर जनपद के नगीना में व्यापारी दिलशाद राईन की बेटी की शादी के दौरान घर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार बुंदकी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा गया है। दोनों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए।
चार नवंबर की रात मोहल्ला कायस्थ सराय निवासी ब्रश कारोबारी दिलशाद राईन की बेटी की शादी नगर के एक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी। पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर बैंक्वेट हॉल चला गया था। इसी बीच चोरों ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर करीब 16 तोले सोने के जेवरात और 70 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी का कुल मूल्य लगभग 18 लाख रुपये बताया गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut: फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर 37.88 लाख की टैक्स चोरी! सर्वश्री बालाजी ट्रेडर्स पर केस दर्ज
शादी की रस्म के बाद रात करीब सवा बजे जब परिवार घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला और अलमारी खाली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
बुधवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने रिक्शा पर संदिग्ध हालत में दो युवकों को देखा। पुलिस को देखकर वे भागने लगे और फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान साजिद उर्फ बटला (मोहल्ला सराय मीर) और नाजिम उर्फ कुल्फी (मोहल्ला लुहारी सराय) के रूप में हुई। दोनों पर पूर्व में भी करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद होने का पुलिस ने दावा किया है। सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।