{"_id":"693db82c4b7cdccccc073869","slug":"sir-the-highest-number-of-votes-will-be-cut-in-bijnor-assembly-constituency-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-167371-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : बिजनौर विधानसभा में सबसे ज्यादा कटेंगे वोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : बिजनौर विधानसभा में सबसे ज्यादा कटेंगे वोट
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। एसआईआर सर्वे लगभग पूरा हो चुका है। जिले में 4.27 लाख मतदाता ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा बिजनौर विधानसभा प्रभावित हुई है। यहां पर 84 हजार मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनके नाम सूची से हटाए जाएंगे।
जिले में एसआईआर सर्वे चल रहा है। अब तक 84 प्रतिशत फार्म का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। इसके अतिरिक्त मृतक, शिफ्टेड, नहीं मिलने वाले और डुप्लीकेट वोट की संख्या 4.27 लाख पहुंच चुकी है। इनमें विधानसभावार आंकड़ा देखें तो सबसे पहले नंबर पर बिजनौर विधानसभा है। यहां पर इस श्रेणी में 21.28 प्रतिशत मतदाता है। कुल 84 हजार मतदाता चिन्हित है, जिनके नाम सूची से हटाए जाने हैं। इसके अतिरिक्त नजीबाबाद में करीब 55 हजार, नगीना में 53 हजार, बढ़ापुर में 50 हजार, धामपुर में 49 हजार, नहटौर में 39 हजार, चांदपुर में 46 हजार, नूरपुर में 47 हजार मतदाताओं के नाम चिन्हित किए गए हैं।
तिथि बढ़ी है तो न मिलने वालों की चल रही तलाश
जिले में करीब 27.50 लाख मतदाता हैं। सर्वे में 83 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें बीएलओ टीम तलाश नहीं पाई या कहिए वह टीम को मिल नहीं पाए हैं। तिथि बढ़ने के बाद टीम अब इन्हें भी तलाश रही है।
एसआईआर सर्वे चल रहा है। करीब 84 प्रतिशत फार्म डिजिटलाइज कर लिए गए हैं। जो मतदाता नहीं मिल पाए थे, उनकी तलाश की जा रही है।
-वान्या सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व
Trending Videos
जिले में एसआईआर सर्वे चल रहा है। अब तक 84 प्रतिशत फार्म का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। इसके अतिरिक्त मृतक, शिफ्टेड, नहीं मिलने वाले और डुप्लीकेट वोट की संख्या 4.27 लाख पहुंच चुकी है। इनमें विधानसभावार आंकड़ा देखें तो सबसे पहले नंबर पर बिजनौर विधानसभा है। यहां पर इस श्रेणी में 21.28 प्रतिशत मतदाता है। कुल 84 हजार मतदाता चिन्हित है, जिनके नाम सूची से हटाए जाने हैं। इसके अतिरिक्त नजीबाबाद में करीब 55 हजार, नगीना में 53 हजार, बढ़ापुर में 50 हजार, धामपुर में 49 हजार, नहटौर में 39 हजार, चांदपुर में 46 हजार, नूरपुर में 47 हजार मतदाताओं के नाम चिन्हित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिथि बढ़ी है तो न मिलने वालों की चल रही तलाश
जिले में करीब 27.50 लाख मतदाता हैं। सर्वे में 83 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें बीएलओ टीम तलाश नहीं पाई या कहिए वह टीम को मिल नहीं पाए हैं। तिथि बढ़ने के बाद टीम अब इन्हें भी तलाश रही है।
एसआईआर सर्वे चल रहा है। करीब 84 प्रतिशत फार्म डिजिटलाइज कर लिए गए हैं। जो मतदाता नहीं मिल पाए थे, उनकी तलाश की जा रही है।
-वान्या सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व
