{"_id":"693db9c04cea5492a10d40fa","slug":"the-bike-was-thrown-into-the-air-by-a-pothole-and-the-woman-sitting-on-the-back-fell-off-and-died-bijnor-news-c-27-1-smrt1007-167321-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गड्ढे से उछली बाइक, पीछे बैठी महिला की गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गड्ढे से उछली बाइक, पीछे बैठी महिला की गिरकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अफजलगढ़। भूतपुरी-जसपुर मार्ग लकड़ी के टाल के गड्ढे में बाइक उछली तो बाइक के पीछे बैठी महिला की नीचे गिर गई। पीछे से वाहन ने महिला को कुचल दिया जिसमें उसकी माैत हो गई। परिजन बिना कार्रवाई के शव साथ ले गए।
भूतपुरी निवासी गीता (30) पत्नी रोहित का शरीफ नगर में मायका है। शुक्रवार को गीता का छोटा भाई योगजीत बाइक से गीता को लेने के लिए आया था। जब वह देर शाम बाइक से शरीफनगर जा रहा तो लकड़ी की टाल के समीप सड़क के बीच में गड्ढे में बाइक गिरी तो गीता उछल कर नीचे गिर गई। तभी पीछे से आ रहा वाहन ने गीता को कुचल दिया। गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने गीता की भूतपुरी में निजी चिकित्सक को दिखाया।
जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन महिला की धामपुर निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतका के परिजनों में शोक छा गया। परिजन पुलिस में कोई कार्रवाई किए बिना शव ले गए।
n ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर बाइक सवार किशोर की मौत : धामपुर। फोरलेन हाईवे पर शनिवार शाम ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर एक बाइक सवार 16 वर्षीय किशोर नावेद की मौत हो गई।
गांव तीवड़ी निवासी ऋषिपाल ट्रैक्टर ट्राली से ईंट लेकर बगदाद अंसार होकर जा रहा था। इस दौरान गांव बगदाद अंसार के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर नावेद (16) पुत्र जावेद निवासी बगदाद अंसार गंभीर रूप से घायल हो गया। नावेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि बाइक सवार किशोर ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
Trending Videos
भूतपुरी निवासी गीता (30) पत्नी रोहित का शरीफ नगर में मायका है। शुक्रवार को गीता का छोटा भाई योगजीत बाइक से गीता को लेने के लिए आया था। जब वह देर शाम बाइक से शरीफनगर जा रहा तो लकड़ी की टाल के समीप सड़क के बीच में गड्ढे में बाइक गिरी तो गीता उछल कर नीचे गिर गई। तभी पीछे से आ रहा वाहन ने गीता को कुचल दिया। गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने गीता की भूतपुरी में निजी चिकित्सक को दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन महिला की धामपुर निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतका के परिजनों में शोक छा गया। परिजन पुलिस में कोई कार्रवाई किए बिना शव ले गए।
n ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर बाइक सवार किशोर की मौत : धामपुर। फोरलेन हाईवे पर शनिवार शाम ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर एक बाइक सवार 16 वर्षीय किशोर नावेद की मौत हो गई।
गांव तीवड़ी निवासी ऋषिपाल ट्रैक्टर ट्राली से ईंट लेकर बगदाद अंसार होकर जा रहा था। इस दौरान गांव बगदाद अंसार के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर नावेद (16) पुत्र जावेद निवासी बगदाद अंसार गंभीर रूप से घायल हो गया। नावेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि बाइक सवार किशोर ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
