{"_id":"693daa77751f479c8101b011","slug":"the-exam-is-worth-20-marks-and-the-question-paper-has-a-total-of-50-marks-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167300-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: परीक्षा 20 अंकों की, प्रश्न पत्र का पूर्णांक 50","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: परीक्षा 20 अंकों की, प्रश्न पत्र का पूर्णांक 50
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार कराने में विभागीय अधिकारियों फेल हो गए। कक्षा दो और तीन में 15 तथा चार और पांच में 20 अंकों की परीक्षा होनी थी लेकिन प्रश्न पत्र 50 अंकों का तैयार किया गया। इससे साफ है कि विभागीय अफसरों को ही परीक्षा के संबंध में सही जानकारी नहीं है।
विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि एसआईआर के चलते बदल दी गई थी। दस दिसंबर से परीक्षाएं शुरू तो हो गईं लेकिन प्रश्न पत्रों में खामियों की भरमार है। विभागीय आदेश के मुताबिक कक्षा दो और तीन में 15 अंक तथा चार और पांच में 20 अंकों की लिखित परीक्षा होनी थी लेकिन जो प्रश्न पत्र तैयार किया गया है, उसका पूर्णांक 50 अंक रखा गया है। प्रश्न पत्र डायट प्राचार्य और बीएसए की निगरानी में तैयार किए गए हैं। इनमें बहु विकल्पीय, अति लघु, लघु तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं। शिक्षक अंकों के बंटवारे को लेकर असमंजस में हैं।
प्रश्न पत्र प्रिंटिंग में भी खामियां
प्रश्न पत्रों को प्रिंट कराने में भी कई खामियां बरती गईं। फॉन्ट साइज इतना कम रखा गया कि प्रश्न पत्रों को पढ़ना मुश्किल हो गया। सामाजिक विषय के प्रश्न पत्र की छपाई तो मिटी हुई थी। शिक्षकों को इन्हें सही कराना पड़ा।
स्कूलों तक नहीं पहुंचे कई विषयों के प्रश्न पत्र
कई विषयों के प्रश्न पत्र स्कूलों तक नहीं पहुंचे। शिक्षक एक-दूसरे से व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र मंगा रहे हैं। उनके प्रिंट निकालकर या फिर फोटो कॉपी कराकर काम चला रहे हैं। जिन स्कूलों में फोटो स्टेट की सुविधा नहीं हैं, वहां बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखकर परीक्षा कराई जा रही है।
शासनादेश के मुताबिक अर्धवार्षिक परीक्षा में अंकों का बंटवारा
कक्षा मौखिक लिखित
एक 30 -
दो एवं तीन 15 15
चार एवं पांच 09 21
छह, सात एवं आठ - 30
नोट- कक्षा एक की सभी परीक्षाएं मौखिक तथा कक्षा छह, सात एवं आठ की सभी परीक्षाएं लिखित होनी हैं।
Trending Videos
विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि एसआईआर के चलते बदल दी गई थी। दस दिसंबर से परीक्षाएं शुरू तो हो गईं लेकिन प्रश्न पत्रों में खामियों की भरमार है। विभागीय आदेश के मुताबिक कक्षा दो और तीन में 15 अंक तथा चार और पांच में 20 अंकों की लिखित परीक्षा होनी थी लेकिन जो प्रश्न पत्र तैयार किया गया है, उसका पूर्णांक 50 अंक रखा गया है। प्रश्न पत्र डायट प्राचार्य और बीएसए की निगरानी में तैयार किए गए हैं। इनमें बहु विकल्पीय, अति लघु, लघु तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं। शिक्षक अंकों के बंटवारे को लेकर असमंजस में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रश्न पत्र प्रिंटिंग में भी खामियां
प्रश्न पत्रों को प्रिंट कराने में भी कई खामियां बरती गईं। फॉन्ट साइज इतना कम रखा गया कि प्रश्न पत्रों को पढ़ना मुश्किल हो गया। सामाजिक विषय के प्रश्न पत्र की छपाई तो मिटी हुई थी। शिक्षकों को इन्हें सही कराना पड़ा।
स्कूलों तक नहीं पहुंचे कई विषयों के प्रश्न पत्र
कई विषयों के प्रश्न पत्र स्कूलों तक नहीं पहुंचे। शिक्षक एक-दूसरे से व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र मंगा रहे हैं। उनके प्रिंट निकालकर या फिर फोटो कॉपी कराकर काम चला रहे हैं। जिन स्कूलों में फोटो स्टेट की सुविधा नहीं हैं, वहां बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखकर परीक्षा कराई जा रही है।
शासनादेश के मुताबिक अर्धवार्षिक परीक्षा में अंकों का बंटवारा
कक्षा मौखिक लिखित
एक 30 -
दो एवं तीन 15 15
चार एवं पांच 09 21
छह, सात एवं आठ - 30
नोट- कक्षा एक की सभी परीक्षाएं मौखिक तथा कक्षा छह, सात एवं आठ की सभी परीक्षाएं लिखित होनी हैं।
