{"_id":"693db0f6159fa910b1066e50","slug":"the-name-of-the-supplying-firm-has-been-added-to-the-fir-bijnor-news-c-27-1-bij1027-167349-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: एफआईआर में बढ़ाया सप्लाई करने वाली फर्म का नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: एफआईआर में बढ़ाया सप्लाई करने वाली फर्म का नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। जिले में करीब 34 हजार कोडिन सिरप की सप्लाई हुई। लेकिन दो मेडिकल स्टोर से कोडिन सिरप कहां बेचे गए हैं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। इस मामले में अब विवेचना के दौरान कोडिन सिरप की सप्लाई करने वाली गाजियाबाद की कैडिज लाइफ साइंस कंपनी का नाम भी एफआईआर में बढ़ाया गया है। बिजनौर के हॉलसेल मेडिकल स्टोर शिवशक्ति बालाजी मेडिकोज और एसवी मेडिकल स्टोर पर 33950 बोतल की सप्लाई हुई थी। इन दोनों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस धारकों पर पहले ही औषधि निरीक्षक की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने बताया कि शिवशक्ति बालाजी मेडिकोज की ओर से सिरप की खरीदारी के बिल दिखाए गए। इसी आधार पर एफआईआर में कैडिज लाइफ साइंस कंपनी का नाम बढ़ाया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है कि कोडिन सिरप की इन मेडिकल स्टोर से कहां-कहां सप्लाई हुई है। क्योंकि, इनके पास कोडिन सिरप की बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। फिलहाल, कोडिन सिरप मामले में अभी जांच चल रही है। संवाद
Trending Videos
औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने बताया कि शिवशक्ति बालाजी मेडिकोज की ओर से सिरप की खरीदारी के बिल दिखाए गए। इसी आधार पर एफआईआर में कैडिज लाइफ साइंस कंपनी का नाम बढ़ाया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है कि कोडिन सिरप की इन मेडिकल स्टोर से कहां-कहां सप्लाई हुई है। क्योंकि, इनके पास कोडिन सिरप की बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। फिलहाल, कोडिन सिरप मामले में अभी जांच चल रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
