{"_id":"693f021a26f16b8024050edf","slug":"two-people-including-a-doctor-were-victims-of-cyber-fraud-losing-rs-56000-bijnor-news-c-27-1-bij1002-167433-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: चिकित्सक समेत दो लोगों से साइबर ठगी, 56 हजार की चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: चिकित्सक समेत दो लोगों से साइबर ठगी, 56 हजार की चपत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदपुर (बिजनौर)। इंटरनेट पर कोरियर ट्रैक करना चिकित्सक को भारी पड़ गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 20,000 रुपये की रकम कट गई। उधर, एक कारोबारी के खाते से 36 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि वह 10 दिसंबर को अपना एक कोरियर ऑनलाइन ट्रैक कर रहे थे। इस दौरान एक लिंक मिला, जिसे खोलते ही उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई। कॉलर ने खुद को कोरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनका पार्सल आगरा के आसपास गुम हो गया है। समाधान के लिए सात रुपये का पेमेंट लिंक भेजा गया और एड्रेस अपडेट करने को कहा गया। जैसे ही डॉ. गर्ग ने लिंक पर क्लिक किया और भुगतान प्रक्रिया पूरी की, उनके खाते से 20,000 रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक को कॉल कर खाता ब्लॉक कराया। तब तक ठगों ने 25,000 रुपये और निकालने की कोशिश की, लेकिन खाता बंद हो जाने से प्रयास विफल हो गया। डॉ. गर्ग ने बताया कि उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन और पोर्टल पर इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
दूसरी घटना में नगर निवासी ललित कुमार ने बताया कि उनका मोबाइल पांच दिसंबर को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया था। छह दिसंबर को उन्होंने सिम ब्लॉक करवाकर नया सिम ले लिया था। इसके बावजूद उनके खाते से 36,000 निकाले जाने की जानकारी उन्हें एसएमएस के जरिए मिली। ललित ने भी तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
Trending Videos
डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि वह 10 दिसंबर को अपना एक कोरियर ऑनलाइन ट्रैक कर रहे थे। इस दौरान एक लिंक मिला, जिसे खोलते ही उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई। कॉलर ने खुद को कोरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनका पार्सल आगरा के आसपास गुम हो गया है। समाधान के लिए सात रुपये का पेमेंट लिंक भेजा गया और एड्रेस अपडेट करने को कहा गया। जैसे ही डॉ. गर्ग ने लिंक पर क्लिक किया और भुगतान प्रक्रिया पूरी की, उनके खाते से 20,000 रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक को कॉल कर खाता ब्लॉक कराया। तब तक ठगों ने 25,000 रुपये और निकालने की कोशिश की, लेकिन खाता बंद हो जाने से प्रयास विफल हो गया। डॉ. गर्ग ने बताया कि उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन और पोर्टल पर इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना में नगर निवासी ललित कुमार ने बताया कि उनका मोबाइल पांच दिसंबर को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया था। छह दिसंबर को उन्होंने सिम ब्लॉक करवाकर नया सिम ले लिया था। इसके बावजूद उनके खाते से 36,000 निकाले जाने की जानकारी उन्हें एसएमएस के जरिए मिली। ललित ने भी तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
