{"_id":"693f169032c24969420e68b3","slug":"291-lakh-children-were-given-polio-vaccine-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152824-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 2.91 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 2.91 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी दवा
विज्ञापन
बैरमई बुजुर्ग बूथ पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाते अधीक्षक डा.अनिल गुप्ता। स्त्रोत स्वास्थ्य वि
विज्ञापन
बदायूं। जिले में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का व्यापक अभियान चलाया गया। रविवार को अभियान के पहले दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल दो लाख 91 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या करीब 4.97 लाख है।
शहर के जलांधरी सराय स्थित बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामेश्वर ने बच्चों को पोलियो प्रतिरोधी दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। सीएमओ ने कहा कि पोलियो भले ही देश से लगभग समाप्त हो चुका हो, लेकिन पड़ोसी देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान पूरी सक्रियता से चला।
प्राथमिक विद्यालय बिनावर में पोलियो बूथ का उद्घाटन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजवीर सिंह गंगवार ने किया। इस मौके पर सीएचसी बिनावर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र पटेल, डब्ल्यूएचओ के एफएम मोहन और यूनिसेफ की कोऑर्डिनेटर नीलम शर्मा मौजूद रहीं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो बच्चे रविवार को किसी कारणवश बूथों तक नहीं पहुंच सके, उन्हें डोर-टू-डोर अभियान के तहत घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं, ताकि जिले को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाए रखा जा सके।
नौ बूथों पर 750 बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो उन्मूलन ड्राप
बगरैन। कस्बा बगरैन समेत भवानीपुर, उदयपुर और भीकमपुर में बनाए गए कुल नौ पोलियो बूथों पर 750 बच्चों को दवा पिलाई गई। अधिकारियों ने बताया कि जो बच्चे रविवार को बूथों तक नहीं पहुंच सके, उन्हें सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा वंचित न रहे। संवाद
22 दिसंबर तक चलेगा अभियान
म्याऊं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंकज पाठक ने फीता काटकर किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार गंगवार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें गठित कर बूथ स्तर पर तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। संवाद
अंबियापुर ब्लॉक में 128 बूथों पर पिलाई गई दवा
बिल्सी। ब्लॉक क्षेत्र में बनाए गए 128 पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन बच्चों के अभिभावक किसी कारणवश बूथों पर नहीं पहुंच सके, उनके लिए सोमवार से घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अभिभावकों से अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो से असुरक्षित न रहे। संवाद
Trending Videos
शहर के जलांधरी सराय स्थित बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामेश्वर ने बच्चों को पोलियो प्रतिरोधी दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। सीएमओ ने कहा कि पोलियो भले ही देश से लगभग समाप्त हो चुका हो, लेकिन पड़ोसी देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान पूरी सक्रियता से चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक विद्यालय बिनावर में पोलियो बूथ का उद्घाटन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजवीर सिंह गंगवार ने किया। इस मौके पर सीएचसी बिनावर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र पटेल, डब्ल्यूएचओ के एफएम मोहन और यूनिसेफ की कोऑर्डिनेटर नीलम शर्मा मौजूद रहीं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो बच्चे रविवार को किसी कारणवश बूथों तक नहीं पहुंच सके, उन्हें डोर-टू-डोर अभियान के तहत घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं, ताकि जिले को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाए रखा जा सके।
नौ बूथों पर 750 बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो उन्मूलन ड्राप
बगरैन। कस्बा बगरैन समेत भवानीपुर, उदयपुर और भीकमपुर में बनाए गए कुल नौ पोलियो बूथों पर 750 बच्चों को दवा पिलाई गई। अधिकारियों ने बताया कि जो बच्चे रविवार को बूथों तक नहीं पहुंच सके, उन्हें सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा वंचित न रहे। संवाद
22 दिसंबर तक चलेगा अभियान
म्याऊं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंकज पाठक ने फीता काटकर किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार गंगवार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें गठित कर बूथ स्तर पर तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। संवाद
अंबियापुर ब्लॉक में 128 बूथों पर पिलाई गई दवा
बिल्सी। ब्लॉक क्षेत्र में बनाए गए 128 पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन बच्चों के अभिभावक किसी कारणवश बूथों पर नहीं पहुंच सके, उनके लिए सोमवार से घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अभिभावकों से अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो से असुरक्षित न रहे। संवाद

बैरमई बुजुर्ग बूथ पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाते अधीक्षक डा.अनिल गुप्ता। स्त्रोत स्वास्थ्य वि

बैरमई बुजुर्ग बूथ पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाते अधीक्षक डा.अनिल गुप्ता। स्त्रोत स्वास्थ्य वि
