{"_id":"694705e6c2c2e42a4e098b5f","slug":"traders-blocked-the-sahaswan-bisauli-highway-demanding-action-against-negligent-police-officers-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153199-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने सहसवान-बिसौली हाईवे किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने सहसवान-बिसौली हाईवे किया जाम
विज्ञापन
जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। पुलिस की लापरवाही के चलते सराफा व्यापारी के साथ ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर समेत लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शनिवार सुबह सहसवान-बिसौली मार्ग जाम कर दिया। व्यापारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ सहसवान व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जाम की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह व एसपी देहात ह्देश कठेरिया मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने एसएसपी से इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर दी। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। इससे वाहन सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसएसपी ने चार टीमें गठित कर लूटे गए पांच लाख रुपये की बरामदगी और शेष बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर दो घंटे के बाद जाम खुल सका।
गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की बिसौली-सहसवान रोड पर सराफा की दुकान है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए।
दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नगदी भी लूट ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए, दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने लूटपाट कर भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी ग्रामीणों ने छीन लिए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के एक घंटे के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच सकी थी।
दिनदहाड़े सराफा व्यापारी से लूटपाट की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम व्यापारी उग्र हो गए। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली-सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी वजह से राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। काफी मान मनोबल के बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हुए।
एफआईआर में बदमाशों के नाम बढ़ाने की मांग
पुलिस ने एफआईआर में चार बदमाशों का तो जिक्र किया है, लेकिन उनके नाम नहीं खोले हैं। इससे व्यापारियों ने पुलिस पर बदमाशों की सांठगांठ का आरोप लगा दिया। उन्होंने एफआईआर में नाम खोलने की भी मांग एसएसपी से की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें लगाई गईं हैं, ताकि लूटी गई रकम व्यापारी को वापस दिलाई जा सके। जल्द ही भागे बदमाश भी पकड़ लिए जाएंगे। अब जाम की कोई दिक्कत नहीं है। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं
फोंटो-02,03
दूसरी बाइक बघौली के तालाब में मिली, इसी बाइक से भागे थे दोनों बदमाश
बदायूं। सराफ को दुकान में बंधक बनाकर दिनदहाड़े की गई लूट में प्रयोग की गई दूसरी बाइक पुलिस ने सरह बघौली के तालाब से बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि यह वही बाइक है जिससे दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ पकड़े जाने के बाद भागे थे। अनुमान है कि बदमाश बाइक को छोड़कर पैदल आसपास के ही किसी गांव में चले होंगे। अनुमान यह भी है कि भागे दोनों बदमाश आसपास के ही किसी गांव के हो सकते हैं। संवाद
दो बाइकें दो तमंचा और कारतूस हो चुके हैं बरामद
दो तमंचा, एक बाइक व कारतूस ग्रामीणों ने ही छीनकर पुलिस को दिए हैं। वहीं एक बाइक को पुलिस ने तालाब से बरामद कर लिया है। अब पुलिस के पास दो बाइकें हो गईं हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एसओजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
एसओजी में शनिवार की सुबह गांव खितौरा स्थित सराफ की दुकान पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। टीम ने लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली हैं।
Trending Videos
जाम की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह व एसपी देहात ह्देश कठेरिया मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने एसएसपी से इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर दी। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। इससे वाहन सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसएसपी ने चार टीमें गठित कर लूटे गए पांच लाख रुपये की बरामदगी और शेष बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर दो घंटे के बाद जाम खुल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की बिसौली-सहसवान रोड पर सराफा की दुकान है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए।
दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नगदी भी लूट ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए, दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने लूटपाट कर भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी ग्रामीणों ने छीन लिए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के एक घंटे के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच सकी थी।
दिनदहाड़े सराफा व्यापारी से लूटपाट की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम व्यापारी उग्र हो गए। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली-सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी वजह से राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। काफी मान मनोबल के बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हुए।
एफआईआर में बदमाशों के नाम बढ़ाने की मांग
पुलिस ने एफआईआर में चार बदमाशों का तो जिक्र किया है, लेकिन उनके नाम नहीं खोले हैं। इससे व्यापारियों ने पुलिस पर बदमाशों की सांठगांठ का आरोप लगा दिया। उन्होंने एफआईआर में नाम खोलने की भी मांग एसएसपी से की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें लगाई गईं हैं, ताकि लूटी गई रकम व्यापारी को वापस दिलाई जा सके। जल्द ही भागे बदमाश भी पकड़ लिए जाएंगे। अब जाम की कोई दिक्कत नहीं है। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं
फोंटो-02,03
दूसरी बाइक बघौली के तालाब में मिली, इसी बाइक से भागे थे दोनों बदमाश
बदायूं। सराफ को दुकान में बंधक बनाकर दिनदहाड़े की गई लूट में प्रयोग की गई दूसरी बाइक पुलिस ने सरह बघौली के तालाब से बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि यह वही बाइक है जिससे दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ पकड़े जाने के बाद भागे थे। अनुमान है कि बदमाश बाइक को छोड़कर पैदल आसपास के ही किसी गांव में चले होंगे। अनुमान यह भी है कि भागे दोनों बदमाश आसपास के ही किसी गांव के हो सकते हैं। संवाद
दो बाइकें दो तमंचा और कारतूस हो चुके हैं बरामद
दो तमंचा, एक बाइक व कारतूस ग्रामीणों ने ही छीनकर पुलिस को दिए हैं। वहीं एक बाइक को पुलिस ने तालाब से बरामद कर लिया है। अब पुलिस के पास दो बाइकें हो गईं हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एसओजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
एसओजी में शनिवार की सुबह गांव खितौरा स्थित सराफ की दुकान पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। टीम ने लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली हैं।

जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद

जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद

जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद

जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद

जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद

जाम लगाने को सड़क पर खड़े किए तख्त। संवाद
