सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   A group of 11 young people are putting radium strips on cattle, saving their lives.

Budaun News: 11 युवाओं की टोली गोवंश को पहना रही रेडियम पट्टी, बचा रही जान

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
A group of 11 young people are putting radium strips on cattle, saving their lives.
कुंवरगांव में थाने के पास गोवंश को रेडियम पट्टी पहनाते युवक। स्रोत स्वयं - फोटो : credit
विज्ञापन
कुंवरगांव। सड़क पर छुट्टा घूम रहे गोवंशों की चपेट में आकर अक्सर लोग घायल हो जाते हैं या उनकी जान चली जाती है। ऐसे हादसे रोकने और गोवंशों की जान बचाने के लिए नगर के 11 युवकों की टोली रात में सड़कों पर निकलती है और छुट्टा घूम रहे पशुओं के गले में रेडियम पट्टी पहनाती है ताकि लाइट पड़ने पर पट्टी चमक उठे और वाहन चालक पशुओं को देख लें।
Trending Videos

टोली की अगुवाई कर रहे वार्ड संख्या 08 के रहने वाले शशांक सोलंकी ने बताया कि एक सप्ताह में उन लोगों ने करीब 150 निराश्रित पशुओं को रेडियम पट्टी पहनाई है। सबसे अधिक छुट्टा पशु नगर में आंवला- बदायूं रोड, विजय नगला रोड, घटपुरी मार्ग, रामलीला मैदान, साप्ताहिक बाजार, विद्युत उपकेंद्र और थाने के आसपास मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया कि बदायूं से रेडियम पट्टी लेकर आते हैं। एक पट्टी की कीमत करीब 25 रुपये है। जनसहयोग से इसका खर्चा निकालते हैं। नगर स्थित पशु चिकित्सालय पर जब रेडियम पट्टी उपलब्ध होती है तो वहां से भी सहयोग ले लेते हैं। रेडियम पट्टी का विशेष लाभ यह है कि रात के अंधेरे में वाहनों की लाइट पड़ते ही यह चमकने लगती है, जिससे चालकों को समय रहते पशुओं के सामने होने का आभास हो जाता है और हादसा बच जाता है। इससे न सिर्फ पशुओं की जान बचती है, बल्कि वाहन चालक और यात्री भी सुरक्षित रहते हैं। (संवाद)




कई बार हमला भी कर देते हैं गोवंश

निराश्रित गोवंश को रेडियम पट्टी पहनाने में चुनौतियां भी कम नहीं हैं। भूखे प्यासे, चोटिल गोवंश असुरक्षा की भावना में हमला भी कर देते हैं। अमित राठौर ने बताया कि कई बार नगर पंचायत, पशुपालन विभाग से सहयोग लेना पड़ता है।


कोसने से ही नहीं चलता काम

रिषभ सोलंकी कहते हैं कि सरकारी तंत्र की व्यवस्थाओं में कुछ खामियां हैं, लेकिन केवल उन्हें कोसने से ही काम नहीं चलता। जरूरी यह भी है कि उस तंत्र के सुधार और अव्यवस्थाओं को दूर करने में हम कितना सहयोग कर सकते हैं। सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।



टोली में शामिल युवा

शशांक सोलंकी, अमित राठौर, रितिक गौतम, देवांश सोलंकी, वंश शंखधार, हिमांश सोलंकी, रिषभ सोलंकी, रवि गौतम, प्रतीक राठौर, मोनू गौतम, विवेक राठौर आदि।

कुंवरगांव में थाने के पास गोवंश को रेडियम पट्टी पहनाते युवक। स्रोत स्वयं

कुंवरगांव में थाने के पास गोवंश को रेडियम पट्टी पहनाते युवक। स्रोत स्वयं- फोटो : credit

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed