{"_id":"6927490934342c32aa060afc","slug":"a-laborer-died-after-being-hit-by-a-goods-train-while-crossing-the-tracks-with-headphones-on-badaun-news-c-123-1-sbly1018-151666-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: हेडफोन लगाकर ट्रैक कर रहे थे पार, मालगाड़ी से कटकर मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: हेडफोन लगाकर ट्रैक कर रहे थे पार, मालगाड़ी से कटकर मजदूर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। उसहैत कस्बे के वार्ड चार के रहने वाले 50 वर्षीय मुछई उर्फ छोटे की मालगाड़ी से कटकर बुधवार सुबह दस बजे को मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, वह हेडफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे थे। उन्हें ट्रेन आने की भनक तक नहीं लगी और हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलाखते परिजन पहुंचे और शव देखकर बेसुध हो गए।
छोटे के भांजे इश्तगार ने बताया कि उनके मामा शहर में मजदूरी करने आते थे। वह मंडी समिति पर टेंपो से उतरकर पैदल ही शहर की तरफ जा रहे थे। उनके कानों में हेडफोन लगे थे। ट्रैक पार करते समय ट्रेन आने का ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान मालगाड़ी से कटकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना दी तब परिवार के लोग आए हैं। वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलाखते परिजन पहुंचे और शव देखकर बेसुध हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे के भांजे इश्तगार ने बताया कि उनके मामा शहर में मजदूरी करने आते थे। वह मंडी समिति पर टेंपो से उतरकर पैदल ही शहर की तरफ जा रहे थे। उनके कानों में हेडफोन लगे थे। ट्रैक पार करते समय ट्रेन आने का ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान मालगाड़ी से कटकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना दी तब परिवार के लोग आए हैं। वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।