{"_id":"69712e9b27ec0dfea302e7ed","slug":"after-16-days-of-reconnaissance-the-bank-was-emptied-badaun-news-c-123-1-sbly1018-155513-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 16 दिन की रैकी, फिर खाली कर दी बैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 16 दिन की रैकी, फिर खाली कर दी बैक
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। महाराष्ट्र बैंक में चोरी करने वाले नौ चोरों ने प्लासू गांव में कमरा किराये पर लिया था। बिना किसी पूछताछ के ही कमरा किराये पर मिल गया था। घटना को अंजाम देने से पहले 16 दिन रैकी की। 17वें दिन रात में बैंक में घुसकर करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह खुलासा पकड़े गए ककराला निवासी राहुल शर्मा ने पुलिस की पूछताछ में किया है।
ककराला निवासी राहुल शर्मा ने अपने आठ साथियों के साथ महाराष्ट्र के जिला सांगली आटपाडी बैंक से सात जनवरी को खिड़की तोड़कर 30 किलो चांदी, छह किलो सोना और 4.50 लाख रुपये की चोरी की थी। महाराष्ट्र के सागंली क्राइम ब्रांच के एसआई पंकज पवार ने बताया कि आठ आरोपियों में एक राहुल शर्मा को ककराला से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।
ककराला के कई सराफा व्यापारी पुलिस की रडार पर
राहुल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की रडार पर ककराला के कई सराफा व्यापारी आ गए हैं। बताया गया है कि सोने-चांदी को इन सराफा व्यापारियों के यहां ही बेचा गया है। इस घटना के अलावा भी कई बड़ी चोरियां कर सोने-चांदी कस्बे में बेचा गया बताया जा रहा है। इसको देखकर कई सराफा व्यापारी दुकानों में ताला डालकर भागे हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।
ककराला समेत धनूपुरा व भोजपुर गांव के अधिकांश लोग करते हैं बैंकों में चोरियां
ककराला के पास ही धनूपुरा का नगला व भोजपुर गांव है। यहां के अधिकांश लोगों का यही धंधा है। वह गिरोह बनाकर अन्य प्रदेशों में जाते हैं। वहां किराये पर रहकर अपना कारोबार शुरू करते हैं। गली-गली में फेरी लगाते हैं। इसी दौरान वह रैकी भी कर लेते हैं। जहां उनको लगता है कि इस बैंक या प्रतिष्ठान में करोड़ों का माल मिल सकता है फिर उसी पर लग जाते हैं। हाथ साफ करके वहां से रातों-रात निकल जाते हैं। इसी तरह से महाराष्ट्र में भी चोरों ने घटना को अंजाम देकर करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई।
Trending Videos
ककराला निवासी राहुल शर्मा ने अपने आठ साथियों के साथ महाराष्ट्र के जिला सांगली आटपाडी बैंक से सात जनवरी को खिड़की तोड़कर 30 किलो चांदी, छह किलो सोना और 4.50 लाख रुपये की चोरी की थी। महाराष्ट्र के सागंली क्राइम ब्रांच के एसआई पंकज पवार ने बताया कि आठ आरोपियों में एक राहुल शर्मा को ककराला से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ककराला के कई सराफा व्यापारी पुलिस की रडार पर
राहुल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की रडार पर ककराला के कई सराफा व्यापारी आ गए हैं। बताया गया है कि सोने-चांदी को इन सराफा व्यापारियों के यहां ही बेचा गया है। इस घटना के अलावा भी कई बड़ी चोरियां कर सोने-चांदी कस्बे में बेचा गया बताया जा रहा है। इसको देखकर कई सराफा व्यापारी दुकानों में ताला डालकर भागे हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।
ककराला समेत धनूपुरा व भोजपुर गांव के अधिकांश लोग करते हैं बैंकों में चोरियां
ककराला के पास ही धनूपुरा का नगला व भोजपुर गांव है। यहां के अधिकांश लोगों का यही धंधा है। वह गिरोह बनाकर अन्य प्रदेशों में जाते हैं। वहां किराये पर रहकर अपना कारोबार शुरू करते हैं। गली-गली में फेरी लगाते हैं। इसी दौरान वह रैकी भी कर लेते हैं। जहां उनको लगता है कि इस बैंक या प्रतिष्ठान में करोड़ों का माल मिल सकता है फिर उसी पर लग जाते हैं। हाथ साफ करके वहां से रातों-रात निकल जाते हैं। इसी तरह से महाराष्ट्र में भी चोरों ने घटना को अंजाम देकर करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई।
