{"_id":"69712e865d1ec038f10e3286","slug":"driven-by-greed-for-land-the-daughter-in-law-launched-a-deadly-attack-on-her-father-in-law-while-he-was-sleeping-badaun-news-c-123-1-bdn1006-155535-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जमीन के लालच में बहू ने ससुर पर सोते समय किया जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जमीन के लालच में बहू ने ससुर पर सोते समय किया जानलेवा हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंवरगांव। इमलिया गांव में पांच बीघा जमीन के लालच में एक पुत्रवधू ने परिचित युवक के साथ मिलकर 72 वर्षीय ससुर पर सोते समय जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया गया। वहीं हाथ का अंगूठा कट गया। पुलिस ने दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इमलिया गांव निवासी महताब पुत्र तोताराम के नाम करीब पांच बीघा कृषि भूमि है। आरोप है कि उनकी पुत्रवधू जयंती उक्त जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। इसी को लेकर आए दिन घर में विवाद होता रहता था। आरोप है कि महताब का बेटा मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर जयंती जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में थी।
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार देर रात जयंती ने अपने परिचित रोहित उर्फ बुधिया को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर चारपाई पर सो रहे महताब पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट आई और हाथ का अंगूठा कट गया। शोरगुल सुनकर महताब की बहन नेकसो जाग गई।
उन्होंने भाई को खून से लथपथ देखा। शोर मचाया, तब तक आरोपी भाग चुका था। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जयंती और रोहित उर्फ बुधिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Trending Videos
इमलिया गांव निवासी महताब पुत्र तोताराम के नाम करीब पांच बीघा कृषि भूमि है। आरोप है कि उनकी पुत्रवधू जयंती उक्त जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। इसी को लेकर आए दिन घर में विवाद होता रहता था। आरोप है कि महताब का बेटा मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर जयंती जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार देर रात जयंती ने अपने परिचित रोहित उर्फ बुधिया को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर चारपाई पर सो रहे महताब पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट आई और हाथ का अंगूठा कट गया। शोरगुल सुनकर महताब की बहन नेकसो जाग गई।
उन्होंने भाई को खून से लथपथ देखा। शोर मचाया, तब तक आरोपी भाग चुका था। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जयंती और रोहित उर्फ बुधिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
