{"_id":"68f7d520d3c4d63dfc022546","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-tempo-two-injured-badaun-news-c-123-1-sbly1018-149424-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: टेंपो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दो जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: टेंपो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दो जख्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
जरीफनगर। दीपावली मनाने दिल्ली से बाइक से गांव लौट रहे युवक को टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसकी पुत्री और एक अन्य किशोर घायल हो गया।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम समसपुर कुवरी निवासी अमित (35) वर्ष पुत्र नेम सिंह अपनी पुत्री डौली (13) और गांव के ही रामदास के बेटे (15) के साथ दिल्ली से मजदूरी करके बाइक से गांव लौट रहा था। रविवार शाम जहांगीराबाद तथा बुलंदशहर के मध्य एक टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
उसकी पुत्री डौली का पैर टूट गया। रामदास का 15 वर्ष पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बुलंदशहर पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। अनिल की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि अनिल ने नौ दिन पूर्व ही नई बाइक खरीदी थी। अनिल के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन पुत्र तथा दो पुत्री हैं। अनिल का शव सोमवार को गांव में लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया
Trending Videos
थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम समसपुर कुवरी निवासी अमित (35) वर्ष पुत्र नेम सिंह अपनी पुत्री डौली (13) और गांव के ही रामदास के बेटे (15) के साथ दिल्ली से मजदूरी करके बाइक से गांव लौट रहा था। रविवार शाम जहांगीराबाद तथा बुलंदशहर के मध्य एक टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी पुत्री डौली का पैर टूट गया। रामदास का 15 वर्ष पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बुलंदशहर पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। अनिल की मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि अनिल ने नौ दिन पूर्व ही नई बाइक खरीदी थी। अनिल के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन पुत्र तथा दो पुत्री हैं। अनिल का शव सोमवार को गांव में लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया
