Budaun News: 27 जनवरी को बदायूं आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तैयारी में जुटे अधिकारी
जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के 27 जनवरी के संभावित कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली है। इसके बाद डीएम और एसएसपी समेत तमाम अफसरों ने संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को बदायूं आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को दातागंज विधायक समेत जिले के अधिकारी दातागंज के सैजनी में बने हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की एथेनॉल प्लांट पर पहुंचे। वहां पर पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने, जनसभा स्थल, पार्किंग स्थल समेत अन्य जगहों को देखा। साथ ही अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

शुक्रवार को प्रशासन को मुख्यमंत्री के इसी माह आने के संभावित कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दातागंज के सैजनी में बने एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन कर सकते हैं। इसे लेकर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ केशव कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मनीष सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता आरएन वर्मा समेत जिले के तमाम अधिकारियों के साथ प्लांट पर पहुंचे। वहां पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड से लेकर मंच, जनसभा स्थल आदि के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ काफी समय तक बैठक भी की।
दातागंज विधायक ने दिया था मुख्यमंत्री निमंत्रण
सैजनी में बने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का एथेनॉल प्लांट का मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जाना था। इसको लेकर पूर्व भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी की गई थी, लेकिन किन्हीं कारण की वजह से उनका संभावित कार्यक्रम निरस्त हो गया था।
दातागंज विधायक ने सात जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर सैजनी आने का आमंत्रण दिया। चर्चा है कि उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया था। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री इस माह जिले में आ सकते हैं। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेरे विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी आगमन इस कार्यक्रम में होगा।