{"_id":"68f8bfb63473cff2f908af24","slug":"dead-body-of-married-woman-found-hanging-in-the-room-in-budaun-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: रात में पति से फोन पर हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से लटकी मिली पत्नी की लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: रात में पति से फोन पर हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से लटकी मिली पत्नी की लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के उद्यैती थाना क्षेत्र में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की सास ने बताया कि उनका बेटा नोएडा में रहता है। बहू घर पर उनके साथ रहती थी। रात में पति-पत्नी का फोन पर झगड़ा हुआ था।
सुनीता का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के उद्यैती थाना क्षेत्र के गांव रायपुर खुर्द निवासी विवाहिता सुनीता का शव बुधवार की सुबह फंदे से लटका देखा तो परिजनों के होश उड़ गए। घर में सास के साथ सुनीता रहती थी। पति नोएडा में रहकर नौकरी करता है। सास ने बताया कि देर रात तक दोनों फोन पर बात करते रहे। उसके बाद सुनीता अपने कमरे में चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।
Trending Videos
सुनीता का पति सुभाष नोएडा में रहकर बाइक मिस्त्री का काम करता है। पत्नी घर पर अपनी सास के साथ रहती थी। उसके तीन बच्चे हैं। सास ने बताया कि दिवाली के दिन सुनीता ने पति को कॉल किया था। काफी देर तक पति का फोन व्यस्त रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार को दंपती में फोन पर ही कहासुनी होने लगी। बाद में वह अपने कमरे में चली गई। सास भी सोने चली गई। तीनों बच्चे भी सो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- पीलीभीत बस हादसा: होली के समय बेटा... दिवाली पर हुई बेटी की मौत, उजड़ गई मां जमुना की दुनिया
बहू का शव देख चीख पड़ी सास
बुधवार को सुबह सास जब कमरे की तरफ गई तो सुनीता का शव फंदे से लटका देखा। शव देखकर वह चीख पड़ीं। चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। सूचना उघैती पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी पहुंच गए। उन्हेंने हत्या की आशंका जाहिर की और पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
