{"_id":"694bc85c3e670f76f808a923","slug":"fifteen-new-vehicles-of-dail-112-have-been-added-to-the-budaun-police-fleet-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 15 नई गाड़ियां, एसएसपी ने कहा- रेस्पॉन्स टाइम में आएगा सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 15 नई गाड़ियां, एसएसपी ने कहा- रेस्पॉन्स टाइम में आएगा सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 24 Dec 2025 04:37 PM IST
सार
बदायूं जिले में पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112 को 15 नई गाड़ियां मिली हैं। एसएसपी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को रवाना किया।
विज्ञापन
पुलिस को मिली यूपी 112 की 15 नई गाड़ियां
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं जिले में आपातकालीन पुलिस सेवा यूपी 112 को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पुलिस लाइन परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मुख्यालय से प्राप्त यूपी 112 की 15 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Trending Videos
एसएसपी ने बताया कि ये सभी नई गाड़ियां उन पुरानी गाड़ियों के स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं, जो तकनीकी रूप से कंडम श्रेणी में आ चुकी थी और जिनका उपयोग अब संभव नहीं था। नए गाड़ियां के शामिल होने से जनपद की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को नई मजबूती मिलेगी और पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम और अधिक प्रभावी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस
एसएसपी ने कहा कि यूपी 112 सेवा आमजन की सुरक्षा से सीधे जुड़ी हुई है। नई गाड़ियों के संचालन से घटनास्थल पर पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थितियों में लोगों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त ये गाड़ियां पुलिसकर्मियों के कार्य को भी आसान बनाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. हृदेश कठेरिया, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात कर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
