{"_id":"6947055645943d1daf0ff147","slug":"five-people-including-the-wife-have-been-booked-in-connection-with-the-murder-of-a-young-man-and-the-concealment-of-his-body-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153256-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: युवक की हत्या कर शव छुपाने के मामले में पत्नी समेत पांच पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: युवक की हत्या कर शव छुपाने के मामले में पत्नी समेत पांच पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। न्यायालय सीजेएम के आदेश पर ससुराल में आए युवक की हत्या कर शव छुपाने के मामले में पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। केस दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव ककोरी निवासी प्रेमपाल ने बताया कि उसने अपने बेटे अरुण की शादी अब से करीब दो साल पहले दातागंज के मोहल्ल परा निवासी विद्याराम की बेटी चांदनी के साथ की थी। शादी के बाद से ही बेटे की पत्नी बात-बात पर झगड़ा करने लगी। उसको समझाते तो उल्टा परिजनों के खिलाफ 25 फरवरी को थाना उसहैत पर एक झूठा शिकायती पत्र दे दिया, जिसमें कुछ लोगों ने फैसला करवा दिया। इसके बाद से अरुण के ससुराल वाले दिल ही दिल में रंजिश मानते रहे।
10 मार्च को होली पर चांदनी अपने मायके गई। साथ में घर के सभी जेवर और 20 हजार रुपये ले गई। 23 मार्च को पुत्रवधू चांदनी ने फोन से उसके पुत्र अरुण से कहा कि तुम मेरे मायके आकर मुझे पांच हजार रुपये दे जाओ। इसके बाद बेटा सुसराल चला गया। उसके बाद बेटा घर नहीं लौटा। फोन किया, लेकिन बंद आया।
27 मार्च को दातागंज कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद बेटे के ससुराल वालों ने कहा कि हम तुम्हारे बेटे काे लाकर दे सकते हैं, लेकिन आज तक बेटा नहीं मिल सका है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बेटे की पत्नी चांदनी उर्फ गुड्डी, मन्जो, विद्याराम, मुन्नालाल, वेदराम के खिलाफ बेटे की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव ककोरी निवासी प्रेमपाल ने बताया कि उसने अपने बेटे अरुण की शादी अब से करीब दो साल पहले दातागंज के मोहल्ल परा निवासी विद्याराम की बेटी चांदनी के साथ की थी। शादी के बाद से ही बेटे की पत्नी बात-बात पर झगड़ा करने लगी। उसको समझाते तो उल्टा परिजनों के खिलाफ 25 फरवरी को थाना उसहैत पर एक झूठा शिकायती पत्र दे दिया, जिसमें कुछ लोगों ने फैसला करवा दिया। इसके बाद से अरुण के ससुराल वाले दिल ही दिल में रंजिश मानते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 मार्च को होली पर चांदनी अपने मायके गई। साथ में घर के सभी जेवर और 20 हजार रुपये ले गई। 23 मार्च को पुत्रवधू चांदनी ने फोन से उसके पुत्र अरुण से कहा कि तुम मेरे मायके आकर मुझे पांच हजार रुपये दे जाओ। इसके बाद बेटा सुसराल चला गया। उसके बाद बेटा घर नहीं लौटा। फोन किया, लेकिन बंद आया।
27 मार्च को दातागंज कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद बेटे के ससुराल वालों ने कहा कि हम तुम्हारे बेटे काे लाकर दे सकते हैं, लेकिन आज तक बेटा नहीं मिल सका है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बेटे की पत्नी चांदनी उर्फ गुड्डी, मन्जो, विद्याराम, मुन्नालाल, वेदराम के खिलाफ बेटे की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
