सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Kakoda Mela started on the banks of Ganga in Badaun Kadar Chowk

Budaun News: ककोड़ वन देवी मंदिर से पहुंची झंडी, गंगा पूजन के साथ मेला शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: बरेली ब्यूरो Updated Sat, 09 Nov 2024 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार

बदायूं के कादरचौक में गंगा तट पर मेला ककोड़ा शुरू हो गया है। शुक्रवार को विधि विधान से मेले की औपचारिक रूप से शुरुआत हुई। 

Kakoda Mela started on the banks of Ganga in Badaun Kadar Chowk
झंडी लेकर मेला स्थल पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य लोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बदायूं के कादरचौक में गंगा तट पर लगने वाला रुहेलखंड का मिनी कुंभ ककोड़ा मेला शुक्रवार को विधि विधान से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव मां ककोड़ वन देवी मंदिर से झंडी व ज्योति लेकर ककोड़ा मेला पहुंचीं। गंगा घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन कर, वहीं झंडी को स्थापित किया गया। वहां पर डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ में समीक्षा बैठक भी की। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव के साथ पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे ककोड़ा गांव में प्राचीन देवी मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने देवी मंदिर पर हवन पूजन किया। इसके बाद देवी स्वरूप झंडी और उनकी ज्योति लेकर ककोड़ा मेला पहुंचे। मेला में झंडी पहुंचने के बाद हवन और गंगा का पूजन किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गंगा मां का किया पूजन 
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने झंडी को स्थापित कराया। गंगा मइया को फल, मिष्ठान और दूध अर्पित किया। ककोड़ा मेला में लगाए गए जिला पंचायत के टेंट में समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि इस बार मेला भव्य और दिव्य होना चाहिए। मेले में कोई कमी न रहे। डीएम ने कहा कि हर चीज बेहतर हो। मेला में सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, वाहन पार्किंग, स्नानघाट पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होने चाहिए।

 

14 से 16 तक चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम 
ककोड़ा मेले में हर साल जिला पंचायत की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। इस बार 14 नवंबर से मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान यहां कठपुतली का खेल दिखाया जाएगा।

गंगा में न करें मूर्ति का विसर्जन 
जिला प्रशासन ने गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसे में लोगों को गंगा में किसी भी पूजन सामग्री, मूर्ति आदि का विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा। विसर्जन के लिए गंगा तट पर गड्ढे खोद दिए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से इसमें सहयोग की अपील की है।

10 सेक्टर में बसाया जाएगा ककोड़ा मेला  
ककोड़ा मेला इस साल 10 सेक्टरों में बसाया जाएगा। जिला पंचायत की ओर से हर सेक्टर का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्हें अपने-अपने सेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पूरे मेले का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सेक्टरों में पेयजल, शौचालय और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारियों की होगी।

मेले में बनेंगी 10 पुलिस चौकी
ककोड़ा मेला में एक कोतवाली बनाई गई है। वहीं 10 चौकियां बनाई जाएंगी। कोतवाली बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं प्रत्येक पुलिस चौकी पर चार-पांच सिपाहियों और दरोगा को तैनात किया जाएगा। कोतवाली का चार्ज वेदपाल सिंह को दिया गया है। उन्होंने मेला स्थल पर निगरानी को शुरू कर दिया है। 

50 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
जिला पंचायत ने सुरक्षा के मद्देनजर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रमुख जगहों पर कैमरे लगाए जाएं। साथ ही उनके व्यू का भी ध्यान रखें। ताकि वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सब कुछ स्पष्ट दिखाई दे।

गंगा तट पर तैनात किए गए 30 गोताखोर 
गंगा घाट पर जिला पंचायत की ओर से 30 गोताखोर लगाए गए हैं। इन गोताखोरों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची गंगा घाट पर चस्पा कराई गई है। जरूरत के अनुसार लोग संपर्क कर उन्हें बुला सकेंगे। इनकी यूनिफार्म भी अलग करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पता चलता रहे कि गोताखोर कौन है। सभी गोताखोरों को आईकार्ड भी जारी करने को कहा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed