Budaun News: एक दिन के लिए सीओ सहसवान बनीं छात्रा अनुष्का, रिद्विमा ने एसओ बनकर सुनीं लोगों की समस्याएं
बदायूं में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बृहस्पतिवार को छात्रा अनुष्का को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहसवान बनाया गया। इसी तरह अन्य छात्राओं को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
विस्तार
बदायूं के सहसवान में छात्रा अनुष्का एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी सहसवान नियुक्त किया गया। बृहस्पतिवार को अनुष्का ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए गौरवपूर्ण है और इससे उन्हें पुलिस सेवा में महिलाओं की भूमिका को समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सहसवान थाना प्रभारी के रूप में बृहस्पतिवार को एक पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा रिद्धिमा माहेश्वरी को एक दिन की जिम्मेदारी दी गई। छात्रा ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
शीतल को बनाया कुंवरगांव थानाध्यक्ष
थाना कुंवरगांव में 10वीं की छात्रा शीतल को एक दिवसीय थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया। छात्रा शीतल ने थाने के दैनिक कार्यों का संपादन, महिला संबंधित शिकायतों की सुनवाई, तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर पुलिस कार्यप्रणाली का अनुभव प्राप्त किया। उन्हें शिकायत निवारण प्रक्रिया, थाने में पंजीकृत प्रकरणों के निस्तारण और जनसहभागिता की भूमिका की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कुंवरगांव सहित थाना स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बिल्सी में एक दिन की ईओ बनीं स्नेहा
बिल्सी नगर पालिका परिषद में श्री महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की दसवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा सागर एक दिन के लिए सांकेतिक अधिशासी अधिकारी बनी। यहां छात्रा ने पालिका में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश यादव ने छात्रा स्नेहा सागर का स्वागत किया। छात्रा ने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.