{"_id":"691f7b29363b912de10c2b14","slug":"drivers-body-found-crushed-under-tractor-trolley-wheels-murder-charge-badaun-news-c-123-1-sbly1018-151250-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये से दबा मिला चालक का शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये से दबा मिला चालक का शव, हत्या का आरोप
विज्ञापन
विजय का फाइल फोटो।
विज्ञापन
कादरचौक। उझानी रोड पर चालक विजय सिंह (34 साल) पुत्र ख्यालीराम निवासी गांव लभारी का शव ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये के नीचे मिला। बताया जाता है कि बुधवार की शाम वह बालू लेकर उझानी उतारने गए थे।
लौटते समय रात करीब 12 बजे उझानी-कादरचौक रोड पर हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोप है कि परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा दिया। इस पर परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप गांव को दो लोगों पर लगाया है।
थाना क्षेत्र के गांव लभारी के रहने वाले मृतक विजय सिंह के भाई अजय ने बताया कि वह 15 साल से ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर परिवार का पालन पोषण करता आ रहा था। उसके तीन बच्चे हैं। बुधवार की शाम को वह बालू लेकर उझानी गया था। लौटते समय गांव गरूईया के पास भाई की ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबाकर हत्या गांव के ही दो लोगों ने की है। हादसा दिखाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को खंती में उतार दिया।
आरोप है कि पुलिस ने भी परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी राममुखी ने बुधवार रात ही थाने में शिकायती पत्र दिया।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव के लोग भी थाने पहुंच गए और घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने उनकाे कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं परिजन शांत हुए। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत होता है, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मृतक विजय सिंह चार भाई थे। दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। अब एक भाई अजय ही बचे हैं।
परिजन ने लगाया दरोगा पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि हल्का दरोगा हरिओम ने परिजनों के आने से पहले ही पंचनामा भर दिया और शव जिला मुख्यालय भेजकर परिवार के लोगों को सूचना दी है। इससे साफ है कि हत्यारों से दरोगा भी मिले हुए हैं। इसकी शिकायत परिजनों ने एसएसपी से की है।
अगर परिजनों को बिना बताए एसआई ने पंचनामा भरकर शव भिजवाया है तो यह नियम विरुद्ध है। परिजनों के सामने पंचनामा होना चाहिए था। इस मामले की जांच कराने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
Trending Videos
लौटते समय रात करीब 12 बजे उझानी-कादरचौक रोड पर हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोप है कि परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा दिया। इस पर परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप गांव को दो लोगों पर लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र के गांव लभारी के रहने वाले मृतक विजय सिंह के भाई अजय ने बताया कि वह 15 साल से ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर परिवार का पालन पोषण करता आ रहा था। उसके तीन बच्चे हैं। बुधवार की शाम को वह बालू लेकर उझानी गया था। लौटते समय गांव गरूईया के पास भाई की ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबाकर हत्या गांव के ही दो लोगों ने की है। हादसा दिखाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को खंती में उतार दिया।
आरोप है कि पुलिस ने भी परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी राममुखी ने बुधवार रात ही थाने में शिकायती पत्र दिया।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव के लोग भी थाने पहुंच गए और घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने उनकाे कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं परिजन शांत हुए। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत होता है, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मृतक विजय सिंह चार भाई थे। दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। अब एक भाई अजय ही बचे हैं।
परिजन ने लगाया दरोगा पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि हल्का दरोगा हरिओम ने परिजनों के आने से पहले ही पंचनामा भर दिया और शव जिला मुख्यालय भेजकर परिवार के लोगों को सूचना दी है। इससे साफ है कि हत्यारों से दरोगा भी मिले हुए हैं। इसकी शिकायत परिजनों ने एसएसपी से की है।
अगर परिजनों को बिना बताए एसआई ने पंचनामा भरकर शव भिजवाया है तो यह नियम विरुद्ध है। परिजनों के सामने पंचनामा होना चाहिए था। इस मामले की जांच कराने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी

विजय का फाइल फोटो।