{"_id":"691f7b3f5a73a94a42009285","slug":"13-major-and-internal-roads-of-usawan-town-will-be-constructed-badaun-news-c-123-1-sbly1001-151294-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: उसावां कस्बे की 13 प्रमुख और आंतरिक सड़कें बनेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: उसावां कस्बे की 13 प्रमुख और आंतरिक सड़कें बनेंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। उसावां कस्बे की 13 प्रमुख और आंतरिक सड़कें बीते कई महीनों से जर्जर हालत में हैं। इन सड़कों के निर्माण के लिए नगर पंचायत ने लगभग 82 लाख रुपये की कार्य योजना तैयार की थी। काम शुरू होने के बाद दूसरी किस्त न आने से परेशानी बढ़ने लगी थी, लेकिन अब दोबारा काम तेजी पकड़ सकेगा।
नगर पंचायत अधिकारियों के अनुसार, बजट अटकने की वजह से सड़क निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी। कई बार प्रस्ताव भेजने और याद दिलाने के बाद अब शासन ने 38.91 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है। धनराशि मिलते ही अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू की जाएगी।
बता दें कि कस्बे में गजेंद्र के मकान से चौधरी बुक डिपो तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली, फौजदार के मकान से शमशेर मियां के मकान तक सीसी व नालियां, मंगली की दुकान से ताराचंद्र के मकान समेत सीसी व नाली बनाई जानी है। ऐसे में 10 अन्य सड़कों पर काम होना था। काम अधूरा होने की वजह से स्थानीय लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है।
कस्बे के मुनीश, रामभरोसे का कहना है कि टूटी और उखड़ी सड़कों के कारण आवागमन मुश्किल हो गया था। बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव और कीचड़ की समस्या ने हालात और भी बिगाड़ दिए थे। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही थी। अब धनराशि जारी होने से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही सड़कें दुरुस्त हो सकेंगी।
Trending Videos
नगर पंचायत अधिकारियों के अनुसार, बजट अटकने की वजह से सड़क निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी। कई बार प्रस्ताव भेजने और याद दिलाने के बाद अब शासन ने 38.91 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है। धनराशि मिलते ही अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि कस्बे में गजेंद्र के मकान से चौधरी बुक डिपो तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली, फौजदार के मकान से शमशेर मियां के मकान तक सीसी व नालियां, मंगली की दुकान से ताराचंद्र के मकान समेत सीसी व नाली बनाई जानी है। ऐसे में 10 अन्य सड़कों पर काम होना था। काम अधूरा होने की वजह से स्थानीय लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है।
कस्बे के मुनीश, रामभरोसे का कहना है कि टूटी और उखड़ी सड़कों के कारण आवागमन मुश्किल हो गया था। बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव और कीचड़ की समस्या ने हालात और भी बिगाड़ दिए थे। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही थी। अब धनराशि जारी होने से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही सड़कें दुरुस्त हो सकेंगी।