{"_id":"69201d1ff7fb22459e0d99d8","slug":"ssp-dr-brijesh-kumar-singh-took-the-salute-of-the-parade-and-inspected-the-police-line-in-budaun-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने परेड की ली सलामी, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने परेड की ली सलामी, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:34 PM IST
सार
बदायूं पुलिस लाइन के मैदान में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। एसएसपी ने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
पुलिस लाइन में हुई परेड
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने किया। पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों को ड्रिल का अभ्यास कराया गया। टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई गई। पुलिसकर्मियों ने परेड ग्राउंड में ड्रिल का अभ्यास किया।
Trending Videos
परेड करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
इसके बाद एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गार्द रूम, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, केंद्रीय पुलिस कैंटीन, गैस एजेंसी, आरओ प्लांट, पुलिस कंट्रोल रूम, क्रिप्टो सेंटर पुलिस रेडियो शाखा, पुलिस मॉर्डन स्कूल, आटा/मसाला चक्की, भोजनालय, पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेड के बाद एसएसपी ने किया निरीक्षण
- फोटो : संवाद
रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरक, स्कूल, अस्पताल, सैलून, भोजनालय, शौचायल आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उझानी देवेंद्र कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, आरटीसी प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर व प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस लाइन के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
संबंधित वीडियो
संबंधित वीडियो