{"_id":"6956b8a04199bf1de50946f7","slug":"liquor-enthusiasts-consumed-liquor-worth-rs-190-crore-in-a-single-nightliquor-enthusiasts-consumed-liquor-worth-rs-190-crore-in-a-single-night-badaun-news-c-120-1-lkh1036-164924-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: एक ही रात में 1.90 करोड़ की शराब गटक गए शौकीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: एक ही रात में 1.90 करोड़ की शराब गटक गए शौकीन
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। पुराने साल की विदाई और नए वर्ष के स्वागत पर जनपद के शौकीन एक दिन में 1.90 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। शराब की अधिक बिक्री होने पर आबकारी विभाग का राजस्व बढ़ा है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम बिक्री हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को 54 हजार लीटर शराब की बिक्री हुई है, जिससे 1.90 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो सामान्य दिनों में करीब 25 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा देशी शराब 32 हजार लीटर बिकी है, जिससे 1.20 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। वहीं अंग्रेजी शराब 15 हजार लीटर बिकी है, जिससे 60 लाख राजस्व मिला। करीब सात हजार लीटर बियर की बिक्री हुई है, जिससे 10 लाख रुपये का राजस्व आया है। इधर, साल की आखिरी रात को लोगों ने खूब जश्न मनाया। जिले में जगह-जगह पार्टियां देखने को मिलीं। जैसे ही घड़ी की सुई रात 12 बजे पहुंची वैसे ही हैप्पी न्यू इयर का शोर गूंज उठा। संवाद
Trending Videos
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को 54 हजार लीटर शराब की बिक्री हुई है, जिससे 1.90 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो सामान्य दिनों में करीब 25 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा देशी शराब 32 हजार लीटर बिकी है, जिससे 1.20 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। वहीं अंग्रेजी शराब 15 हजार लीटर बिकी है, जिससे 60 लाख राजस्व मिला। करीब सात हजार लीटर बियर की बिक्री हुई है, जिससे 10 लाख रुपये का राजस्व आया है। इधर, साल की आखिरी रात को लोगों ने खूब जश्न मनाया। जिले में जगह-जगह पार्टियां देखने को मिलीं। जैसे ही घड़ी की सुई रात 12 बजे पहुंची वैसे ही हैप्पी न्यू इयर का शोर गूंज उठा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
