{"_id":"6956b889398552a20d05bb15","slug":"melting-caused-trouble-people-were-confined-to-their-homes-badaun-news-c-123-1-sbly1001-154098-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: गलन ने किया परेशान, लोग घरों में हुए कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: गलन ने किया परेशान, लोग घरों में हुए कैद
विज्ञापन
बिल्सी सीएचसी पर लगे शिविर में महिलाओं का परीक्षण करती डा.जयश्री शर्मा। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्द हवा और गलन भरी ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता काफी कम हो जा रही है। वहीं, दिन में कुछ समय के लिए कोहरा छंटने पर भी ठंड से राहत नहीं मिल रही। शाम होते ही फिर से कोहरे की चादर छा जा रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। लोग बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकल रहे हैं।
शहर में लगातार चल रही सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस ठंड में खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग ठंड से अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
गलन इतनी अधिक है कि लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अधिकतर लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। जहां आमतौर पर सुबह और शाम चहल-पहल रहती थी, वहां अब लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं भारी कपड़ों और स्वेटरों में जाते देखा गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर सर्द हवा से परेशान नजर आए। अलाव के सहारे लोग ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। कई जगहों पर लोगों ने अपने स्तर से अलाव जलाए, ताकि गलन से कुछ राहत मिल सके। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। सर्द हवाएं और कोहरा बने रहने की चेतावनी जारी की गई है।
सर्दी में गर्भवती व नवजात का रखें विशेष ख्याल
बिल्सी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर लगा। इसमें क्षेत्र की करीब 25 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ नवजात शिशुओं का भी पूरा ध्यान रखें, ताकि किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्म कपड़े पहनने, संतुलित आहार लेने, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने और शिशुओं को ठंड से बचाने के उपाय अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर सुमन शर्मा, अमृता पाल, शशिबाला समेत कई स्टाफ नर्स मौजूद रहीं। संवाद
Trending Videos
शहर में लगातार चल रही सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस ठंड में खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग ठंड से अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलन इतनी अधिक है कि लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अधिकतर लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। जहां आमतौर पर सुबह और शाम चहल-पहल रहती थी, वहां अब लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं भारी कपड़ों और स्वेटरों में जाते देखा गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर सर्द हवा से परेशान नजर आए। अलाव के सहारे लोग ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। कई जगहों पर लोगों ने अपने स्तर से अलाव जलाए, ताकि गलन से कुछ राहत मिल सके। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। सर्द हवाएं और कोहरा बने रहने की चेतावनी जारी की गई है।
सर्दी में गर्भवती व नवजात का रखें विशेष ख्याल
बिल्सी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर लगा। इसमें क्षेत्र की करीब 25 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ नवजात शिशुओं का भी पूरा ध्यान रखें, ताकि किसी भी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्म कपड़े पहनने, संतुलित आहार लेने, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने और शिशुओं को ठंड से बचाने के उपाय अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर सुमन शर्मा, अमृता पाल, शशिबाला समेत कई स्टाफ नर्स मौजूद रहीं। संवाद

बिल्सी सीएचसी पर लगे शिविर में महिलाओं का परीक्षण करती डा.जयश्री शर्मा। संवाद
