{"_id":"68f8c8809b000864170e43de","slug":"man-shot-himself-with-a-pistol-after-dispute-with-his-wife-in-budaun-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पटाखा चलाने पर पत्नी से हुआ विवाद, फिर पति ने उठाया ऐसा कदम, मच गई चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पटाखा चलाने पर पत्नी से हुआ विवाद, फिर पति ने उठाया ऐसा कदम, मच गई चीख-पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में पटाखा चलाने पर पत्नी से पति का विवाद हो गया। इससे गुस्साए पति ने कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं में पटाखे छोड़ने पर पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने खुद को गोली मार ली। वह गंभीर घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से परिजन शहर के ही निजी अस्पताल ले गए। उधर, सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान घटनास्थल से तमंचा बरामद हुआ है।
Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कटरा सादतगंज निवासी विवेक कुमार (27 वर्ष) पुत्र भगवानदास का मंगलवार रात अपनी पत्नी से पटाखे छोड़ने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात से गुस्साए युवक ने अपने घर के कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी बोली- शराब के नशे में था विवेक
विवेक की पत्नी ने बताया कि पटाखे छोड़ने को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। विवेक उस समय शराब के नशे में था। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा बरामद किया है। शहर के निजी अस्पताल में घायल विवेक का उपचार चल रहा है।
