{"_id":"697e5625e2a1176837064f1b","slug":"pregnant-women-will-no-longer-face-difficulties-ultrasound-services-have-started-badaun-news-c-123-1-sbly1001-156234-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: अब प्रसूताओं को नहीं होगी दिक्कत, अल्ट्रसाउंड शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: अब प्रसूताओं को नहीं होगी दिक्कत, अल्ट्रसाउंड शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिला महिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए अब परेशानी नहीं होगी। पिछले एक माह से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह बंद चल रही थी, जिससे प्रसूताओं और अन्य महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब रेडियोलॉजिस्ट के दोबारा ज्वाइन करने के बाद अल्ट्रासाउंड सेवा फिर से शुरू हो गई है। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली है।
जिला महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इंदुकांत वर्मा के अवकाश पर चले जाने के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप हो गई थी। इस दौरान रोजाना आने वाली दर्जनों गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का रुख करना पड़ रहा था। जहां उन्हें अधिक शुल्क देना पड़ रहा था। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए यह स्थिति काफी मुश्किल भरी साबित हो रही थी। कई महिलाओं को बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।
अल्ट्रासाउंड बंद रहने के कारण डॉक्टरों को भी इलाज में दिक्कतें आ रही थीं। गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर होने वाली जांच न हो पाने से जटिलताओं का खतरा भी बना हुआ था। मरीजों और उनके परिजनों ने कई बार अस्पताल प्रशासन से व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की थी। अब रेडियोलॉजिस्ट के पुनः कार्यभार संभालते ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू कर दी गई है। पहले ही दिन 48 महिलाओं ने अपनी जांच कराई।
मोतियाबिंद होने की वजह अवकाश लेना पड़ा था, क्योंकि आंखों की ऑपरेशन कराया था। अब सही है। -डॉ. इंदुकांत वर्मा, रेडियोलॉजिस्ट जिला महिला अस्पताल
Trending Videos
जिला महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इंदुकांत वर्मा के अवकाश पर चले जाने के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप हो गई थी। इस दौरान रोजाना आने वाली दर्जनों गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का रुख करना पड़ रहा था। जहां उन्हें अधिक शुल्क देना पड़ रहा था। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए यह स्थिति काफी मुश्किल भरी साबित हो रही थी। कई महिलाओं को बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्ट्रासाउंड बंद रहने के कारण डॉक्टरों को भी इलाज में दिक्कतें आ रही थीं। गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर होने वाली जांच न हो पाने से जटिलताओं का खतरा भी बना हुआ था। मरीजों और उनके परिजनों ने कई बार अस्पताल प्रशासन से व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की थी। अब रेडियोलॉजिस्ट के पुनः कार्यभार संभालते ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू कर दी गई है। पहले ही दिन 48 महिलाओं ने अपनी जांच कराई।
मोतियाबिंद होने की वजह अवकाश लेना पड़ा था, क्योंकि आंखों की ऑपरेशन कराया था। अब सही है। -डॉ. इंदुकांत वर्मा, रेडियोलॉजिस्ट जिला महिला अस्पताल
