सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Responsible people are unaware, vehicles are running on the under-construction Ganga Expressway.

Budaun News: जिम्मेदार बेसुध, निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर दौड़ रहे वाहन

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
Responsible people are unaware, vehicles are running on the under-construction Ganga Expressway.
बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पाबंदी के बाद भी निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। दो माह पहले कार सवार दो व्यापारियों की भी एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में जान जा चुकी है। वहीं चार दिन पहले संभल में जिले में भी कार और पिकअप की भिड़ंत में तीन बच्चे समेत छह लोगों की जान चली गई थी। इतने भीषण हादसों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी है। रविवार को पड़ताल की गई तो गंगा एक्सप्रेसवे पर बाइक, कार, पिकअप से लेकर भारी वाहन दौड़ते नजर आए। अब डीएम ने इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस के 112 वाहनों को तैनात कराने की बात कही है।
Trending Videos

मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का करीब 90 किलोमीटर का हिस्सा जनपद बदायूं में है। ये यहां की बिसौली, सदर व दातागंज तहसीलों से होकर गुजर रहा है। रविवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम को पड़ताल में करीब आधे घंटे में ही 40 से अधिक वाहन फर्राटा भरते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन

ये वाहन वजीरगंज व बिनावर के पास गंगा एक्सप्रेसवे से निकलते दिखे। कई वाहन यहां से ऊपर चढ़े व तमाम वाहन संभल जिले की ओर से आते देखे गए। बता दें कि अभी गंगा एक्सप्रेसवे को अधिकारिक रूप से शुरू नहीं किया गया है।

कई प्वाइंट से बंद कराया प्रवेश
संभल जिले में बीते दिनों में हुए हादसों के बाद यूपीडा के अधिकारी सतर्क हो गए। हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों ने बिनावर प्वाइंट से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जेसीबी की सहायता से भारी वाहनों को रोकने के लिए पत्थर की बैरिकेडिंग की गई। इसी तरह कई अन्य जगहों पर भी वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। बावजूद इसके लोग किसी न किसी तरह अपने वाहनों को एक्सप्रेसवे तक ले जा रहे हैं।

ट्रैक्टर से खींचकर हटा देते हैं बैरिकेडिंग
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे कई कर्मचारियों ने बताया कि यहां लगाई गई बैरिकेडिंग को कुछ लोग ट्रैक्टर से खींचकर हटा देते हैं। इससे यहां पर वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हो जाती है। अब उसकी निगरानी की जा रही है।

बिसौली के दो व्यापारियों की जा चुकी है जान
बीते दो माह पहले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एक कार हादसे का शिकार हुई थी। हादसे में कार सवार बिसौली कस्बा निवासी दो व्यापारियों की मौत हो गई थी। इसके बाद कई जगह कट बंद करा दिए गए। निगरानी के अभाव में लोग वाहनों से फर्राटा भर रहे हैं।


गंगा एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है, ऐसे में वाहन सवार लोग अभी उस पर सफर न करें। एक्सप्रेस-वे पर गलत तरीके से जो वाहन सवार पहुंच रहे हैं उनको रोकने के लिए मुख्य जगहों पर पुलिस के 112 वाहन तैनात किए जा रहे हैं। यदि कोई नियमों की अनदेखी करता मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - अवनीश राय, डीएम

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

बिनावर के पास निर्माणधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे पर फराटा भरते वाहन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed