{"_id":"692c8e3bae2dbdaf3e03d5b1","slug":"the-water-crisis-in-15-localities-of-the-city-will-continue-for-two-three-more-days-badaun-news-c-123-1-bdn1036-151935-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शहर के 15 मोहल्लों में पानी का संकट अभी दो-तीन दिन और रहेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शहर के 15 मोहल्लों में पानी का संकट अभी दो-तीन दिन और रहेगा
विज्ञापन
चित्रांश नगर में टैंकर से पानी भरते लोग। स्रोत- स्थानीय निवासी
विज्ञापन
सिलहरी/ बदायूं। शहर के लगभग 15 मोहल्लों में पिछले कई दिन से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। स्थिति इतनी खराब है कि हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है। पूरा इलाका टैंकरों पर निर्भर है। वहीं नगर पालिका प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला है कि लाइन मरम्मत व सप्लाई सुधार में अभी दो से तीन दिन और लगेंगे, इसके बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकेगी।
जिला पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित चित्रांश नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। रविवार को यहां के स्थानीय निवासी सतपाल कश्यप, सुरेश कश्यप, चंद्रपाल कश्यप, मदन सक्सेना, राजू ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, कैलाश कश्यप, विनोद कश्यप, नन्हे कश्यप, सुभाष सक्सेना और राजेश सक्सेना सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से मोहल्ले में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि प्रतिदिन केवल दो टैंकर भेजे जाते हैं। एक टैंकर मोहल्ले के बिल्कुल अंतिम छोर पर खड़ा कर दिया जाता है। दूसरा टैंकर शुरुआती हिस्से में पानी बांटकर चला जाता है। बीच में रहने वाले परिवार सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्हें न तो हैंडपंप से पानी मिल पा रहा है और न ही टैंकर की उचित सप्लाई। कई परिवारों को नलों में बची बूंद-बूंद रिसाव जैसी सप्लाई से अपना गुजारा चलाना पड़ रहा है। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी का कहना है कि टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
खरीदना पड़ रहा पीने का पानी
कई घरों में स्थिति इतनी गंभीर है कि पीने के लिए पानी बाहर से खरीदना पड़ रहा है। महिलाओं और बुजुर्गों को दूर तक जाकर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि टैंकरों की संख्या न बढ़ाई गई तो स्थिति और बदतर हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और जल संस्थान अधिकारियों से तत्काल टैंकरों की संख्या बढ़ाने, उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने और सप्लाई लाइन को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।
इस वजह से है समस्या
शहर में वाटर वर्क्स मार्ग पर नगर पालिका का ओवरहेड टैंक बना हुआ है, जो बीते बुधवार को गिर गया था। इस वजह से मोहल्ला चित्रांश नगर, गांधीनगर, शिवपुरम,सिविल लाइन, पनबाड़ी, ब्रम्हपुर, नई चौक आदि मोहल्ले में लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
जिला पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित चित्रांश नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। रविवार को यहां के स्थानीय निवासी सतपाल कश्यप, सुरेश कश्यप, चंद्रपाल कश्यप, मदन सक्सेना, राजू ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, कैलाश कश्यप, विनोद कश्यप, नन्हे कश्यप, सुभाष सक्सेना और राजेश सक्सेना सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से मोहल्ले में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्लेवासियों का कहना है कि प्रतिदिन केवल दो टैंकर भेजे जाते हैं। एक टैंकर मोहल्ले के बिल्कुल अंतिम छोर पर खड़ा कर दिया जाता है। दूसरा टैंकर शुरुआती हिस्से में पानी बांटकर चला जाता है। बीच में रहने वाले परिवार सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्हें न तो हैंडपंप से पानी मिल पा रहा है और न ही टैंकर की उचित सप्लाई। कई परिवारों को नलों में बची बूंद-बूंद रिसाव जैसी सप्लाई से अपना गुजारा चलाना पड़ रहा है। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी का कहना है कि टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
खरीदना पड़ रहा पीने का पानी
कई घरों में स्थिति इतनी गंभीर है कि पीने के लिए पानी बाहर से खरीदना पड़ रहा है। महिलाओं और बुजुर्गों को दूर तक जाकर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि टैंकरों की संख्या न बढ़ाई गई तो स्थिति और बदतर हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और जल संस्थान अधिकारियों से तत्काल टैंकरों की संख्या बढ़ाने, उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने और सप्लाई लाइन को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।
इस वजह से है समस्या
शहर में वाटर वर्क्स मार्ग पर नगर पालिका का ओवरहेड टैंक बना हुआ है, जो बीते बुधवार को गिर गया था। इस वजह से मोहल्ला चित्रांश नगर, गांधीनगर, शिवपुरम,सिविल लाइन, पनबाड़ी, ब्रम्हपुर, नई चौक आदि मोहल्ले में लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चित्रांश नगर में टैंकर से पानी भरते लोग। स्रोत- स्थानीय निवासी