{"_id":"696553f10bd4474b920d785b","slug":"there-was-a-large-crowd-of-patients-with-cold-cough-and-fever-badaun-news-c-123-1-sbly1001-154855-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की रही भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की रही भीड़
विज्ञापन
जिला अस्पताल में दवा लेने के लिए लगी मरीजों की लाइन। संवाद
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
बदायूं। जिले में सर्द हवा के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह और शाम ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। वहीं, दिन में धूप निकलने पर लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन मौसम के उतार-चढ़ाव का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सोमवार को 900 मरीज इलाज कराने जिला अस्पताल में पहुंचे।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजेश वर्मा के अनुसार, सर्द हवा चलने से सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके अलावा दमा और सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। कई मरीज सांस फूलने, घबराहट और बेचैनी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे।
बुजुर्गों में घुटनों के दर्द और जोड़ों की समस्या भी बढ़ रही है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपाल का कहना है कि ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में खुजली, रूखापन और एलर्जी की समस्या भी बढ़ रही है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। अस्पतालों में सुबह से ही पर्ची काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं।
डॉक्टराें ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम बाहर निकलते समय सिर और कान ढककर रखें तथा ठंडा पानी और ठंडी चीजों से परहेज करें। सांस के मरीज नियमित दवा लेते रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Trending Videos
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजेश वर्मा के अनुसार, सर्द हवा चलने से सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके अलावा दमा और सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। कई मरीज सांस फूलने, घबराहट और बेचैनी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुजुर्गों में घुटनों के दर्द और जोड़ों की समस्या भी बढ़ रही है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपाल का कहना है कि ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में खुजली, रूखापन और एलर्जी की समस्या भी बढ़ रही है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। अस्पतालों में सुबह से ही पर्ची काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं।
डॉक्टराें ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम बाहर निकलते समय सिर और कान ढककर रखें तथा ठंडा पानी और ठंडी चीजों से परहेज करें। सांस के मरीज नियमित दवा लेते रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

दुधारा क्षेत्र के करमाखान के पास पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे एएसपी-स्रोत पुलिस- फोटो : reasi news

दुधारा क्षेत्र के करमाखान के पास पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे एएसपी-स्रोत पुलिस- फोटो : reasi news