सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   When the water supply was cut off for six days, councilors from four wards climbed onto the overhead water tank.

Budaun News: छह दिन नहीं आया पानी तो चार वार्डों के सभासद ओवरहेड टैंक पर चढ़े

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:36 AM IST
विज्ञापन
When the water supply was cut off for six days, councilors from four wards climbed onto the overhead water tank.
पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में ​स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। शहर के आंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित नगर पालिका के ओवरहेड टैंक की सफाई के नाम पर पिछले छह दिन से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। इससे जुड़े पांच वार्डों के करीब 50 हजार लोग पीने के पानी के लिए परेशानी झेल रहे हैं।
Trending Videos

कड़ाके की ठंड के बीच पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। हालात इतने बिगड़ गए कि चार वार्डों के सभासद सोमवार सुबह करीब नौ बजे ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पालिका प्रशासन के समझाने पर शाम करीब साढ़े चार बजे चारों सभासद नीचे उतरे। उम्मीद है कि आज से ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

नगर पालिका प्रशासन ने दो-तीन दिन में सफाई कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था। छह दिन बीत जाने के बाद भी न तो सफाई पूरी हुई और न ही पानी की आपूर्ति ही बहाल की गई। इससे नाराज लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। वार्ड नंबर 15 के सभासद मुकेश कुमार साहू, वार्ड नंबर 18 के सभासद मोहित सक्सेना, वार्ड नंबर 17 के सभासद अरविंद राठौर और वार्ड नंबर 27 की सभासद नाजरीन के पति रफी उद्दीन शेख सुबह ओवरहेड टैंक पर सुबह नौ बजे चढ़ गए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
चारों वार्ड के सभासदों का कहना था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सप्लाई बंद कर देना पूरी तरह से गलत है। पालिका की ओर से लोगों की परेशानी दूर करने के लिए न तो टैंकर भेजे गए, न ही कोई और व्यवस्था की गई, जिसकी वजह से लोग मजबूर होकर दूर-दराज इलाके से पानी ढो रहे हैं या फिर खरीदकर पानी पीने को विवश हैं। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। काफी समझाने पर शाम करीब साढ़े चार बजे वार्ड सदस्य नीचे उतरे।

ओवरहेड टैंक में लीकेज की सही
जलकल के एई सचिन सक्सेना ने कहा कि ओवरहेड टैंक में लीकेज थी, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई रोकी गई। इसके बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया। साथ ही सफाई भी कराई गई, जिसकी वजह से आपूर्ति बाधित रही। आज काम खत्म होने की उम्मीद है।

हैंडपंप से भरकर लाना पड़ रहा पानी

पिछले चार-पांच दिन से पानी न आने की दिक्कत बनी हुई है। मजबूरी में हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। घराें के बड़े बर्तनों में पानी एकत्र करके रखते हैं। -बंशी, नई सराय नई बस्ती

खरीदकर पानी पड़ रहा पानी

ओवरहेड टैंक की सफाई के नाम पर पांच-छह दिन से सप्लाई बाधित चल रही है। ऐसे में मजबूरी में पीने के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। - इमरान उद्दीन, नई सराय छोटा दरवाजा


कई दिन से झेल रहे पानी न आने की परेशानी
नगर पालिका की ओर से न तो पानी के टैंक भेजे गए और न ही समय से पानी की सप्लाई ही शुरू की गई। इससे कई दिन से बहुत परेशानी हो रही है। - प्रेम कुमार, निवासी चंदोखर गोटिया

-----वार्डों के सभासद बोले----
पड़ोस के घर से लाना पड़ रहा पानी
नगर पालिका की ओर से दो दिन में पानी सप्लाई सुचारू करने का दावा किया गया था, लेकिन छठवें दिन भी पानी नहीं आया। मजबूरी में पड़ोस के घर से पानी लाना पड़ रहा था। जब पालिका प्रशासन से जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया। मजबूरी में ओवरहेड टैंक पर चढ़ना पड़ा। - रफी उद्दीन शेख, सभासद के पति, वार्ड नंबर 27

लोगों को जवाब देना पड़ रहा मुश्किल
पानी की समस्या पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है। इससे काफी परेशानी हो रही है। मोहल्ले के लोगों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। - मुकेश साहू, सभासद वार्ड नंबर 15

चारों सभासदों से बात हो गई है। उनकी मांग यह भी है कि इस ओवरहेड टैंक की बिजली सप्लाई ग्रामीण फीडर से हटाकर शहरी में शिफ्ट कराई जाए। इस संबंध में बिजली निगम के अधिकारियों से बात हो गई है। पानी की आपूर्ति मंगलवार से शुरू करा दी जाएगी। अभी उसकी सफाई कराई जा रही थी। - विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका

सभासदों के खिलाफ दिया शिकायती पत्र



बदायूं। नगर पालिका के सभासदों पानी की समस्या को लेकर ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए थे। उसके बाद में कुछ अन्य लोग भी ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए थे। उनके खिलाफ नगर पालिका के जलकल एई सचिन सक्सेना की ओर से सिविल लाइंस थाने में शिकायती पत्र दिया है।



शिकायती पत्र में कहा गया है कि लोगों के टैंक पर चढ़ जाने के कारण कार्य में बाघा पहुंची। वहीं इन लोगों की वजह से कर्मचारियों में भय है। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। साथ ही ओवरहेड टैंक पर पुलिस बल की तैनात की जाए ताकि ओवरहेड टैंक में मरम्मत और सफाई का काम किया जा सके। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

पानी की समस्या को लेकर आंबेडकर छात्रावास के पास में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासद। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed