{"_id":"691df7302b0c0a563a00fa73","slug":"155-new-polling-stations-to-be-added-in-bulandshahr-smoothening-election-process-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-143900-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बुलंदशहर में बढ़ेंगे 155 नए मतदेय स्थल, चुनावी प्रक्रिया हुई सुगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बुलंदशहर में बढ़ेंगे 155 नए मतदेय स्थल, चुनावी प्रक्रिया हुई सुगम
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2026 की तैयारियों के तहत जनपद में मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के संभाजन और विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर जिले में 155 नए मतदेय स्थल बढ़ाए जाएंगे। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) श्रुति की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से अपनी मोहर लगा दी।
मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के बाद यह सामने आया कि कई स्थानों पर मतदाताओं की संख्या मानक 1200 से अधिक हो गई है, जिससे वोटिंग के दिन अनावश्यक भीड़ और लंबी कतारें लगती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम श्रुति ने 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर 155 अतिरिक्त मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया। बैठक में मौजूद सांसद, विधायकगणों के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय व राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे तुरंत स्वीकार कर लिया और किसी भी दल ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की।
बैठक के दौरान, केवल समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि ने 69-शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदेय स्थलों—302 (लक्ष्मणपुर नगलिया) और 311 (प्राइमरी स्कूल गंगागढ़)—में मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने की शिकायत की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों प्रकरणों की तत्काल जांच कराकर उन्हें निस्तारित कराया। अन्य किसी भी दल ने किसी प्रकार का कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज नहीं कराई। डीएम ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें और उन्हें कार्य प्रगति से अवगत कराते रहें। 155 नए मतदेय स्थल बनने से मतदाताओं को अब अपने घर के नजदीक ही वोट डालने की सुविधा मिल सकेगी, जिससे मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होने की संभावना है।
Trending Videos
मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के बाद यह सामने आया कि कई स्थानों पर मतदाताओं की संख्या मानक 1200 से अधिक हो गई है, जिससे वोटिंग के दिन अनावश्यक भीड़ और लंबी कतारें लगती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम श्रुति ने 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर 155 अतिरिक्त मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया। बैठक में मौजूद सांसद, विधायकगणों के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय व राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसे तुरंत स्वीकार कर लिया और किसी भी दल ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के दौरान, केवल समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि ने 69-शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदेय स्थलों—302 (लक्ष्मणपुर नगलिया) और 311 (प्राइमरी स्कूल गंगागढ़)—में मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने की शिकायत की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों प्रकरणों की तत्काल जांच कराकर उन्हें निस्तारित कराया। अन्य किसी भी दल ने किसी प्रकार का कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज नहीं कराई। डीएम ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें और उन्हें कार्य प्रगति से अवगत कराते रहें। 155 नए मतदेय स्थल बनने से मतदाताओं को अब अपने घर के नजदीक ही वोट डालने की सुविधा मिल सकेगी, जिससे मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होने की संभावना है।