{"_id":"6956a7fee7ff3dc753012cf2","slug":"a-deer-entered-a-house-to-escape-from-dogs-leaving-people-terrified-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-146268-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: कुत्तों से बचने के लिए घर में घुसा हिरण, लोग सहमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: कुत्तों से बचने के लिए घर में घुसा हिरण, लोग सहमे
विज्ञापन
विज्ञापन
स्याना। मोहल्ला पट्टी डहर में बृहस्पतिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटककर आया एक हिरण आबादी में घुस आया। आवारा कुत्तों के झुंड से बचने के लिए हिरण मोहल्ला पट्टी डहर निवासी अमित कुमार के घर में घुस गया। अचानक घर में हिरण को देख परिवार के लोग घबरा गए। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
मोहल्ला निवासी अमित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उनके घर के अंदर अचानक हिरण घुस आया था, जबकि बाहर कई आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़े हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने साहस दिखाते हुए हिरण को कुत्तों से बचाया और तुरंत वन विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन रक्षक लोकेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सूझबूझ और सतर्कता के साथ हिरण को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद पशु चिकित्सकों द्वारा हिरण का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जांच में हिरण पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वन रक्षक लोकेश कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में वन्य जीव अक्सर पानी और भोजन की तलाश में जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।
Trending Videos
मोहल्ला निवासी अमित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उनके घर के अंदर अचानक हिरण घुस आया था, जबकि बाहर कई आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़े हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने साहस दिखाते हुए हिरण को कुत्तों से बचाया और तुरंत वन विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन रक्षक लोकेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सूझबूझ और सतर्कता के साथ हिरण को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद पशु चिकित्सकों द्वारा हिरण का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जांच में हिरण पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वन रक्षक लोकेश कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में वन्य जीव अक्सर पानी और भोजन की तलाश में जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।
