{"_id":"695162d184e90351cd0df0ed","slug":"around-3400-patients-consulted-for-cold-cough-skin-fever-and-other-diseases-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-146078-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: सर्दी-जुकाम, त्वचा, बुखार समेत अन्य बीमारी के करीब 3400 रोगियों ने लिया परामर्श","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: सर्दी-जुकाम, त्वचा, बुखार समेत अन्य बीमारी के करीब 3400 रोगियों ने लिया परामर्श
विज्ञापन
अहमदगढ़ पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में परामर्श लेते मरीज। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर/अहमदगढ़। जिले के 16 ब्लॉक में संचालित 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान सर्दी-जुकाम, त्वचा, बुखार व सीने में दर्द समेत अन्य बीमारी के करीब 3400 मरीजों ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया। साथ ही दवा और ब्लड जांच की सुविधा ली। वहीं, आरोग्य मेले का सीएमओ समेत अन्य अफसरों ने निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा किया।
अहमदगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती न होने पर अन्य दिनों की तरह आरोग्य मेले में फार्मासिस्ट संदीप शर्मा मरीजों को परामर्श देते नजर आए। इस दौरान सविता अपने पुत्र के सर्दी-जुकाम से पीड़ित होने पर दवा लेने पहुंची। कहा कि दो दिन से सर्दी-जुकाम से राहत न मिलने पर परामर्श लिया है। कल्लूमल त्वचा रोग होने पर परामर्श लेने पहुंचे। फार्मासिस्ट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोग्य मेले में 28 मरीजों को परामर्श दिया। इसमें 13 पुरुष, नौ महिला व छह बच्चे शामिल रहे। इनमें बुखार के 12, सर्दी-जुकाम के आठ व आठ अन्य बीमारी के रहे।
वहीं, नगर के सरायधारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते मिले। इसके अलावा नगरीय सरायधारी, गिरधारी नगर, देवीपुरा समेत अन्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। कुछ जगह अभी भी फार्मासिस्ट व सीएचओ द्वारा परामर्श व दवा का वितरण किया गया। साथ ही लक्षण के आधार पर मरीजों की ब्लड जांच एवं दवा की सुविधा दी गई। वहीं, सीएमओ, एसीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य अफसरों ने आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया।
आरोग्य मेले में करीब 3400 मरीजों ने परामर्श लिया। इसमें पुरुष, महिला एवं बच्चे शामिल रहे। सर्वाधिक मरीज सर्दी-जुकाम, त्वचा, बुखार के रहे। साथ ही सीने में दर्द, जोड़ों में दर्द, नेत्र रोग समेत अन्य बीमारी के रहे। आरोग्य मेले में मरीजों को सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं इसको लेकर निरीक्षण कराया जा रहा है। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
Trending Videos
अहमदगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती न होने पर अन्य दिनों की तरह आरोग्य मेले में फार्मासिस्ट संदीप शर्मा मरीजों को परामर्श देते नजर आए। इस दौरान सविता अपने पुत्र के सर्दी-जुकाम से पीड़ित होने पर दवा लेने पहुंची। कहा कि दो दिन से सर्दी-जुकाम से राहत न मिलने पर परामर्श लिया है। कल्लूमल त्वचा रोग होने पर परामर्श लेने पहुंचे। फार्मासिस्ट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोग्य मेले में 28 मरीजों को परामर्श दिया। इसमें 13 पुरुष, नौ महिला व छह बच्चे शामिल रहे। इनमें बुखार के 12, सर्दी-जुकाम के आठ व आठ अन्य बीमारी के रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नगर के सरायधारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते मिले। इसके अलावा नगरीय सरायधारी, गिरधारी नगर, देवीपुरा समेत अन्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। कुछ जगह अभी भी फार्मासिस्ट व सीएचओ द्वारा परामर्श व दवा का वितरण किया गया। साथ ही लक्षण के आधार पर मरीजों की ब्लड जांच एवं दवा की सुविधा दी गई। वहीं, सीएमओ, एसीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य अफसरों ने आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया।
आरोग्य मेले में करीब 3400 मरीजों ने परामर्श लिया। इसमें पुरुष, महिला एवं बच्चे शामिल रहे। सर्वाधिक मरीज सर्दी-जुकाम, त्वचा, बुखार के रहे। साथ ही सीने में दर्द, जोड़ों में दर्द, नेत्र रोग समेत अन्य बीमारी के रहे। आरोग्य मेले में मरीजों को सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं इसको लेकर निरीक्षण कराया जा रहा है। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
