{"_id":"6951639de0678be2180ea537","slug":"miscreants-stopped-a-car-and-robbed-women-of-their-jewelry-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-146121-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बदमाशों ने कार रोककर महिलाओं से लूटे गहने, जांच में मामला संदिग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बदमाशों ने कार रोककर महिलाओं से लूटे गहने, जांच में मामला संदिग्ध
विज्ञापन
विज्ञापन
जहांगीराबाद। थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को कार सवार महिलाओं ने गहने लूटने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शुगुप्ता ने दी तहरीर में बताया कि उनके साथ तीन महिलाएं कार से अपने मायके से दिल्ली स्थित ससुराल लौट रही थीं। परिजनों का आरोप है कि शनिवार शाम जब वह जटवाई गांव और 11 मिल चौकी के बीच पहुंचीं, तभी नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर महिलाओं को आतंकित किया और उनसे हजारों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बजाय सीधे दिल्ली का रुख किया। दिल्ली पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, इसके बाद पुलिस को फोन किया। रविवार को पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है, फिर भी डायल 112 या स्थानीय थाने को तुरंत सूचना नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शुगुप्ता ने दी तहरीर में बताया कि उनके साथ तीन महिलाएं कार से अपने मायके से दिल्ली स्थित ससुराल लौट रही थीं। परिजनों का आरोप है कि शनिवार शाम जब वह जटवाई गांव और 11 मिल चौकी के बीच पहुंचीं, तभी नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर महिलाओं को आतंकित किया और उनसे हजारों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बजाय सीधे दिल्ली का रुख किया। दिल्ली पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, इसके बाद पुलिस को फोन किया। रविवार को पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है, फिर भी डायल 112 या स्थानीय थाने को तुरंत सूचना नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की पड़ताल कर रही है।
