{"_id":"69516340318c01a0d70372ac","slug":"kasturba-gandhi-residential-school-hostel-to-be-built-in-urban-area-bulandshahr-news-c-140-1-skd1001-107262-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: नगरीय क्षेत्र में बनेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का हॉस्टल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: नगरीय क्षेत्र में बनेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का हॉस्टल
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदराबाद। नगर क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रशासन को पत्र लिखकर नगर क्षेत्र में हॉस्टल के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। तहसील प्रशासन हॉस्टल निर्माण के लिए नगर क्षेत्र में जमीन की तलाश कर रहा है।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रिचा राना ने बताया कि सिकंदराबाद नगरीय क्षेत्र में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय की छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण प्रस्तावित है। हॉस्टल की क्षमता सौ छात्राओं की होगी। हॉस्टल के लिए प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन की मांग की गई है। उन्होंने दनकौर रोड पर अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज के पास जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे छात्राएं आसानी से अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। जमीन के उपलब्ध होने के साथ ही हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
फिलहाल नगर क्षेत्र में सलेमपुर कायस्थ में ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के गांव सांवली में कक्षा छह से आठ तक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होता है। सलेमपुर कायस्थ में सौ छात्राएं, सांवली में 85 छात्राएं अध्ययनरत है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र मिला है। जमीन की नगर क्षेत्र में तलाश की जा रही है। जमीन को चिन्हित कर रिपोर्ट भेजी जाएगी। अंकित सिंह तहसीलदार सिकंदराबाद
Trending Videos
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रिचा राना ने बताया कि सिकंदराबाद नगरीय क्षेत्र में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय की छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण प्रस्तावित है। हॉस्टल की क्षमता सौ छात्राओं की होगी। हॉस्टल के लिए प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन की मांग की गई है। उन्होंने दनकौर रोड पर अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज के पास जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे छात्राएं आसानी से अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। जमीन के उपलब्ध होने के साथ ही हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल नगर क्षेत्र में सलेमपुर कायस्थ में ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के गांव सांवली में कक्षा छह से आठ तक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होता है। सलेमपुर कायस्थ में सौ छात्राएं, सांवली में 85 छात्राएं अध्ययनरत है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र मिला है। जमीन की नगर क्षेत्र में तलाश की जा रही है। जमीन को चिन्हित कर रिपोर्ट भेजी जाएगी। अंकित सिंह तहसीलदार सिकंदराबाद
