{"_id":"6966bfb164fa0aaf640ce2b5","slug":"bulandshahr-not-to-be-found-but-three-bullets-fired-from-his-own-rifle-on-father-died-on-the-spot-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahr: खरीदारी करने नहीं जा पाया तो पिता पर उनकी ही राइफल से दागीं तीन गोलियां, मौके पर ही हो गई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahr: खरीदारी करने नहीं जा पाया तो पिता पर उनकी ही राइफल से दागीं तीन गोलियां, मौके पर ही हो गई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुलंदशहर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 03:27 AM IST
विज्ञापन
सार
युवक ने पिता को उनकी ही लाइसेंसी राइफल से तीन गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई
demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे एक पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने पिता को उनकी ही लाइसेंसी राइफल से तीन गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के पीछे की वजह शॉपिंग के लिए दिल्ली न जा पाना और घरेलू कहासुनी बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर राइफल को कब्जे में ले लिया गया है।
Trending Videos
गांव अकबरपुर झोझा निवासी किसान ताहिर (65) के दो पुत्रों अबु अजहर और अबु बकर का निकाह अप्रैल में तय था। निकाह के सिलसिले में घर में मेहमानों का आना-जाना भी शुरू हो गया था। शादी की तैयारियों को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। ताहिर का पुत्र अबु बकर करीब सात माह पहले ही सऊदी अरब से नौकरी करके लौटा था। वह सऊदी में ट्रक चालक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से लौटने के बाद से वह घर पर खाली बैठा था। उसके कुछ भी काम धंधा न करने को लेकर आए दिन पिता ताहिर से नोकझोंक होती रहती थी। अबु बकर को मंगलवार को दिल्ली निवासी अपनी मौसेरी बहन के साथ दिल्ली में शादी की खरीदारी के लिए जाना था। लेकिन, किन्हीं कारणों से मौसेरी बहन सोमवार रात को ही दिल्ली लौट गई।
इस बात से अबु बकर बुरी तरह झुंझला गया और मंगलवार सुबह से ही घर में क्लेश शुरू हो गया। सुबह करीब 10 बजे ताहिर और उनके पुत्र अबु बकर के बीच पहले काम धंधे को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौच तक पहुंच गई। चश्मदीदों के अनुसार, अबु बकर मौसेरी बहन के चले जाने, पिता द्वारा उसे न रोके जाने और कमाने के लिए ताने देने से बेहद नाराज हो गया था और इसी तैश में आकर उसने अपने पिता को जान से मार डाला।